ETV Bharat / state

जीईएम पोर्टल से 2000 करोड़ रुपये की खरीद करेगी सरकार : सुशील मोदी

author img

By

Published : May 30, 2019, 7:43 AM IST

सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री

जीईएम पोर्टल के माध्यम से अधिप्राप्ति के मामले में बिहार ने आंध्रप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु सहित कई राज्यों को पीछे छोड़ते हुए देश में नौवां स्थान प्राप्त किया है.

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2019-20 में राज्य सरकार गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के जरिए 2000 करोड़ रुपये की खरीद करेगी. बिहार के वित्तमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2018-19 में सरकार ने विभिन्न विभागों के जरिए 5839 क्रय आदेश निर्गत कर जीईएम के माध्यम से 423 करोड़ रुपये की खरीद की है.

पोर्टल पर आपूर्तिकर्ताओं की संख्या 2507
उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि इस पोर्टल पर निबंधित आपूर्तिकर्ताओं में से 2507 बिहार के हैं और विभिन्न विभागों के कुल 418 कार्यालयों के अधीन 694 यूजर्स निबंधित हैं. जीईएम पोर्टल के माध्यम से अधिप्राप्ति के मामले में बिहार ने आंध्रप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु सहित कई राज्यों को पीछे छोड़ते हुए देश में नौवां स्थान प्राप्त किया है.

विभिन्न वस्तुओं की होती है खरीददारी
वर्ष 2018-19 में जीईएम पोर्टल के माध्यम से सर्वाधिक 218 करोड़ रुपये के व्यय से विभिन्न नगर निकायों के जरिए विभिन्न वस्तुओं की खरीद की गई है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के जीईएम पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों एवं कार्यालयों द्वारा लिपकार्ट, अमेजॉन आदि की तरह ही ऑनलाइन खरीद की जा सकती है. बिहार एवं राज्य से बाहर के आपूर्तिकर्ता इस पर रजिस्टेशन करवा सकते हैं.

कई कार्यालय पोर्टल का करेंगे इस्तेमाल
गौरतलब है कि सामग्रियों और सेवाओं की निष्पक्षता, प्रतिस्पर्धा और पारिदर्शिता लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में जीईएम पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है.

Intro:Body:

पटना, बिहार न्यूज, उपमुख्यमंत्री, सुशील मोदी, नीतीश कुमार,  जीईएम पोर्टल, बिहार सरकार, Patna, Bihar News, Deputy Chief Minister, Sushil Modi, Nitish Kumar, GEM Portal, Bihar Government


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.