ETV Bharat / state

राहुल गांधी के आवास बिहार कांग्रेस कमेटी की बैठक, महागठबंधन से रिश्तों पर हो सकता है फैसला

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 2:10 PM IST

कांग्रेस नेता

दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर बिहार कांग्रेस कमेटी की आज बैठक चल रही है. कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस महागठबंधन से बाहर होने का फैसला ले सकती है.

नई दिल्ली/पटना: महागठबंधन में सीटों को लेकर मसला सुलझते नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस और राजद में सीटों को लेकर शुरू से ही पेंच फंस रहा है. दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर बिहार कांग्रेस कमेटी की आज बैठक चल रही है. कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस महागठबंधन से बाहर होने का फैसला ले सकती है.

बिहार के कुछ सीटों को लेकर राजद और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. दरभंगा,मधुबनी, और औरंगाबाद लोकसभा सीट को लेकर दोनों दल समझौता करने को तैयार नहीं है. हालांकी महागठबंधन सीटों का बंटवारा का घोषणा कर चुका है. इसके बाद भी इन सीटो पर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

कांग्रेस मधुबनी सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन राजद भी इस सीट पर दावा कर रही है. सुपौल से कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन है. इसके बाद भी राजद यह सीट अपने खाते में डालना चाहती है. वहीं, औरंगाबाद से कांग्रेस से निखिल कुमार चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन यह सीट 'हम 'के खाते में चली गई है.

कांग्रेस नेता

कांग्रेस सम्मान समझौता नहीं करेगी

बता दें कि बिहार में कांग्रेस 12 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी. लेकिन महागठबंधन में सिर्फ 9 सीट मिलने से कांग्रेस में नाराजगी है. वहीं, कांग्रेस के नेताओं को माने तो एक विचारधारा की लड़ाई लड़ने के लिए सब साथ है. लेकिन कांग्रेस अपने सम्मान से कभी समझौता नहीं कर सकता है.

Intro:नयी दिल्ली- बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह सहित कांग्रेस के कुछ और नेता राहुल गांधी के साथ उनके आवास पर बैठक कर रहे, बिहार महागठबंधन में कांग्रेस दरभंगा सीट पर लड़ना चाहती थी लेकिन राजद इस सीट पर दावा कर रही


Body:बिहार में कांग्रेस मधुबनी सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन राजद यह सीट पर भी दावा कर रही, सुपौल से कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन है लेकिन राजद यह भी सीट मांग रही, औरंगाबाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन वह सीट भी कांग्रेस को नहीं मिल पाई, हम पार्टी को वह सीट चली गयी

यह सब से कांग्रेस नेता नाराज़ हैं, आपसी बातचीत से कोई रास्ता भी निकल नहीं पा रहा, कांग्रेस बिहार में 12 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन उसे सिर्फ 9 सीट मिली इससे भी कांग्रेस में नाराजगी है


Conclusion:सूत्रों के अनुसार शत्रुघन सिन्हा आज तो कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे लेकिन बाद में हो सकते हैं, वह कांग्रेस से पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे, पटना साहिब सीट राजद नहीं मांग रही, वहीं अभी जो बैठक चल रही है उसमे राजद से गठबंधन तोड़ने का भी निर्णय लिया जा सकता है

वहीं राहुल गांधी के घर के बाहर खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस को राजद से गठबंधन तोड़ लेना चाहिए, राजद कांग्रेस को कमजोर कर रही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.