आज बिहार कैबिनेट की बैठक, जातीय जनगणना पर आ सकता है प्रस्ताव

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 11:24 AM IST

बिहार कैबिनेट की बैठक
बिहार कैबिनेट की बैठक ()

शाम 5 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish cabinet meeting) होगी. जहां कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

पटना: आज बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar cabinet meeting) होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में शाम 5 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. इसके लिए कैबिनेट विभाग की ओर से सभी संबंधित विभाग को पत्र जारी कर दिया गया है. बिहार में जातीय जनगणना (Cast Census in Bihar) कराने पर भी प्रस्ताव लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर सरकार के फैसले से तेजस्वी गदगद, कहा- ये RJD की लंबी लड़ाई की जीत

नीतीश कैबिनेट की बैठक: वैसे तो सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक का दिन मंगलवार तय कर रखा है लेकिन कोरोना के समय बैठक में काफी अनियमितता रही है. काफी विलंब से भी होता रहा है और कैबिनेट की बैठक का दिन भी बदलता रहा है. मुख्यमंत्री ने मई महीने में केवल एक ही कैबिनेट की बैठक की थी लेकिन अब जून की शुरुआत में ही कैबिनेट की बैठक हो रही है. माना जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

बिहार में जातीय जनगणना पर मुहर: आज की कैबिनेट बैठक में जातीय जनगणना को लेकर भी कोई प्रस्ताव आ सकता है. हालांकि एक दिन पहले ही जाति आधारित जनगणना पर सर्वदलीय बैठक हुई थी. लिहाजा आज की कैबिनेट में जातीय जनगणना का मामला आएगा, इसकी संभावना थोड़ी कम है, क्योंकि उसकी तैयारी करनी होगी लेकिन इसके बावजूद कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

जातीय जनगणना पर सभी पार्टियों की सहमतिः बता दें कि बुधवार यानि 1 जून को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सीएम सचिवालय के संवाद भवन में जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई. विधानसभा में जिनके भी विधायक हैं, उन सभी दल को इस बैठक में बुलाया गया था. आरजेडी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मनोज झा पहुंचे थे. वहीं, बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी बैठक में मौजूद रहे. इसके अलावा अन्य सभी दलों के नेता भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि सबकी सहमति हो गई है और जल्द ही कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी. उसके बाद एक टाइम फ्रेम में जातीय जनगणना को पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा सभी वर्ग और संप्रदाय के जातियों की जनगणना होगी और एक-एक चीज की गिनती की जाएगी, इससे सब को लाभ होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.