ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: बिजली दरों में बढ़ोतरी पर विपक्ष का हंगामा, सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी के मुद्दे पर की नारेबाजी

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 11:45 AM IST

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. 15वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने जोरदार हंगामा और नारेबाजी की. विपक्ष ने बिजली के दरों की हुई बढ़ोतरी को लेकर हंगामा किया तो वहीं सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी को दो साल की सजा के मुद्दे पर नारेबाजी. बता दें कि आज गृह विभाग के बजट की जगह जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा होगी.

Bihar Budget Session
Bihar Budget Session

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 15वां दिन है. विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हो गई है. बिजली की बढ़ी दरों के मुद्दे पर बीजेपी ने वेल में जाकर प्रदर्शन किया तो वहीं सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी के मामले में सदन के अंदर जमकर नारेबाजी की. गौरतलब है कि आज जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा होगी. ऐसे में आज सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री के विभाग गृह विभाग को गिलोटिन में डालने से विपक्ष नाराज है. विपक्ष का कहना है कि सरकार कानून व्यवस्था पर जवाब देने से भाग रही है, इसलिए गृह विभाग को गिलोटिन में डाला गया है. साथ ही बिजली बिल बढ़ाने का जो फैसला लिया गया है उस पर भी सरकार को घेरने की कोशिश होगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: आरजेडी का तंज- 'बिहार भाजपा में समर्पित व पुराने नेताओं में नेतृत्व की काबिलियत नहीं'

सदन में संग्राम: बिजली बिल वृद्धि वापस लेने की मांग पर बीजेपी के सदस्य वेल में लगातार नारेबाजी करने लगे. बीजेपी के सदस्यों ने तानाशाही नहीं चलने की बात कहीं. इस पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कौन सी तानाशाही? तुरंत ही ऊर्जा मंत्री ने इस मामले पर अपना जवाब सदन में रखा. वहीं दूसरी ओर महा गठबंधन के घटक दलों कांग्रेस राजद, वामदलों की ओर से राहुल गांधी को दो साल की सजा के मुद्दे पर कोर्ट के मामले को उठाये जाने पर बीजेपी ने विरोध किया. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी सत्ता पक्ष के सदस्यों को कोर्ट से संबंधित मामले को नहीं उठाने की नसीहत दी.


प्रश्नकाल में इन विभागों के होंगे जवाब: विधानसभा में आज प्रश्नकाल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग के प्रश्न लाए जाएंगे. इसपर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री उत्तर देंगे. प्रश्नकाल के बाद आज भी शून्य काल में सदस्य तात्कालिक विषयों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएंगे. उसके बाद ध्यानकर्षण में सरकार के तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा.


जल संसाधन विभाग के बजट पर होगी चर्चा: दूसरे हाफ में जल संसाधन विभाग, पीएचइडी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लघु जल संसाधन के साथ मुख्यमंत्री के विभागों जैसे कि गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, निगरानी विभाग के बजट पर चर्चा के लिए सदन में लाया जाएगा. ऐसे तो पहले गृह विभाग के बजट पर ही चर्चा होना था लेकिन सरकार ने गृह विभाग को गिलोटिन में डलवा दिया है. उसके स्थान पर जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा होगी और सरकार के तरफ से उत्तर होगा. इसको लेकर विपक्ष नाराज है और इस मुद्दे पर आज हंगामा होने के आसार हैं.


बिजली की बढ़ी दरों पर भी घमासान के आसार: विद्युत नियामक आयोग की ओर से जिस प्रकार से 24% से अधिक की बिजली के दरों में बढ़ोतरी की गई है उसको लेकर भी आज सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विपक्ष के साथ सहयोगी दल के नेता भी सरकार से बिजली के दाम घटाने के लिये दबाव डालेंगे. ऐसे में इस पर भी आज हंगामा होने के आसार हैं. बता दें कि बजट सत्र में संबंधित मंत्रालयों की अनुदान मांगों को बिना चर्चा कराए पास कराने की प्रक्रिया को गिलोटिन कहते हैं.

Last Updated : Mar 24, 2023, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.