ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: बोले विजय सिन्हा- 'जहां पूर्व डिप्टी सीएम बैठते थे उसे बना दिया बाथरूम'

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 7:13 AM IST

C
C

बिहार विधानसभा में गुरुवार को भवन निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा हुई. जहां भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने सरकार की तरफ से विभाग के कामों की विस्तृत जानकारी दी. लेकिन विपक्ष ने कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सदन का बहिष्कार कर दिया. विजय सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा के अंदर कई निशानियों को मिटा दिया गया. जहां पूर्व डिप्टी सीएम बैठते थे उसे बाथरूम बना दिया गया.

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

पटनाः बिहार विधानसभा में आज भवन निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने सरकार की तरफ से उत्तर भी दिया. उन्होंने भवन निर्माण विभाग में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी सदन को दी. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बीच में टोकते हुए कहा कि 10 साल में भी बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन का निर्माण पूरा नहीं हुआ है, विधायकों के भवन का निर्माण कार्य भी आधा अधूरा है और इस पर जवाब मांगा. मंत्री की तरफ से जवाब नहीं मिलने पर विजय सिन्हा ने सरकार पर कई तरह के आरोप लगाते हुए सदन का बहिष्कार कर दिया. विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए विधानसभा में दीवार को तोड़कर कॉर्पोरेट ऑफिस तैयार किया गया है. जबकि पूर्व डिप्टी सीएम जहां बैठा करते थे उसे तोड़कर बाथरूम का निर्माण कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: विधानसभा में सहयोगी दलों के विधायकों के सवालों ने बढ़ायी सरकार की मुश्किलें

''बिहार विधानसभा में जितनी भी निशानी है उसे भवन निर्माण विभाग ने तोड़कर मिटा दिया है. जहां पूर्व डिप्टी सीएम बैठते थे उसे तोड़कर बाथरूम बना दिया गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए विधानसभा की दीवार को तोड़कर उनके लिए कार्पोरेट ऑफिस तैयार किया गया है.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

भवन विभाग के बजट पर मंत्री ने दी विस्तृत जानकारीः विधानसभा में आज चर्चा के बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने विभाग के बजट को लेकर विस्तृत जानकारी दी. भवन निर्माण विभाग की तरफ से जिन ऐतिहासिक भवनों पर काम चल रहा है उसमें वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहलय स्मृति स्तूप, राजगीर में अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सह स्पोर्ट्स अकादमी, अब्दुल कलाम साइंस सिटी, बापू टॉवर, गर्दनीबाग आवासीय परिसर, पटना संग्रहलय का उनयन विस्तारिकरण. एसएसी एसएसटी कल्याण विभाग की योजना के तहत 28 जगहों पर 270 क्षमता वाले आवासीय विद्यालय का निर्माण, पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत 14 जगहों पर 520 क्षमता वाले आवासीय विद्यालय का निर्माण. 267.24 करोड़ की लागत से पटना बिहटा में एसडीआरएफ वाहिनी के मुख्यालय का निर्माण हो रहा. 170 करोड़ की लागत से 17 जिलों में डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी कम ट्रेनिंग का निर्माण कार्य हो रहा.

इस वित्तीय वर्ष में पूरे होंगे ये कार्यः इस वित्तीय वर्ष में जिन भवानो का काम पूरा होगा उनमें बौद्ध गया में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण पूरा होगा इस साल, पटना मालस्लामी में ओपी सह सामुदायिक भवन, दरभंगा में तारामंडल, मुंगेर में वानिकी महाविद्यालय, पटना में परिवहन परिसर, कर भवन, वित्त भवन, शस्त्रीनगर में वरीय पदाधिकारियों के आवासन के लिए बहुमंजिला भवन योग केंद्र की स्थापना होगी. 29 इंजिनियरिंग महाविद्यालय का निर्माण पूरा, 12 राजकीय पोलिटेक्निक, 20 महिला आईटीआई, 48 अनुमंडल आईटीआई, का काम पूरा हुआ है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी बजट भाषण में कहा कि 900 करोड़ की लागत से पशु विज्ञानं विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू हो रहा. 36 करोड़ की लागत से राज्य में पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया जा रहा. 136 करोड़ की लागत से राज अतिथि गृह का निर्माण बौद्ध गया में. विदेशी पर्यटकों को देखते हुए किया गया. 640 करोड़ की लागत से भारत का सबसे बड़ा साइंस सिटी का निर्माण पटना में हो रहा है. 451 पदों पर कनीय अभियंता और 1000 माली पद पर बहाली होगी.

विपक्ष के नेताओं ने लगाए कई आरोपः बीजेपी की तरफ से कई विधायकों ने विधायक भवन को लेकर सवाल खड़ा किया. नेता प्रतिपक्ष ने तो विधानसभा के विस्तारित भवन 10 साल में पूरा नहीं होने पर निशाना साधा और भवन निर्माण में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया. विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए जिस प्रकार से तोड़फोड़ किया गया और कॉरपोरेट ऑफिस तैयार की गई उस पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर जहां बैठते थे उसे बाथरूम बना दिया गया है, भवन निर्माण मंत्री के उत्तर देने के बाद बीजेपी के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.