ETV Bharat / state

Bihar politics: 'JDU नेताओं का हो रहा है कत्ल.. ललन सिंह RJD की दरबारी करने में लगे हैं'.. संजय जायसवाल

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 4:12 PM IST

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर करारा हमला किया है. उन्होंने राजद की तारीफदारी के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल का दरबारी उनको कहा है. इसके अलावा बिाहर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर कसा तंज

पटना: बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तंज कसा है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिस तरह से जेडीयू के नेताओं की सूबे में हत्या हो रही है, उससे लग रहा है कि अब इस हत्याओं के दौर में कोई भी दल अछूता नहीं रहेगा. फिर से बिहार में जंगलराज आ गया है. एक बड़ी पार्टी जो है, वह सभी दलों को पूरी तरह से खत्म करने की साजिश रच रही है.

ये भी पढ़ें- Murder Of JDU Leader in Gaya: सत्ताधारी JDU के जिला उपाध्यक्ष की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली

"बिहार में जिस तरह की घटनाएं बढ़ रही है और जिस तरह से जदयू के नेताओं की हत्या हुई है. उससे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में जदयू को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ये सब देखते रह जाएंगे. लेकिन कुछ नहीं कर पाएंगे. हमें लगता है कि वह ऐसे ही राजद के दरबारी करते रहेंगे और उनके नेताओं की हत्या होती रहेगी." - संजय जयसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई : बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज यानी 11 फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई बीजेपी के नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को भारतीय जनता पार्टी समर्पण दिवस के रूप में मना रही है. इसी मौके पर संजय जायसवाल ने ये सारी बातें कही.

संजय जायसवाल ने केंद्र सरकार की सरहना की : संजय जायसवाल ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों तक विकास की किरण पहुंचाने का नारा दीनदयाल उपाध्याय ने दिया था. वह काम आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है. गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने की बात हो या शौचालय बनाने की बात हो ऐसी कई योजनाएं भारतीय जनता पार्टी चला रही है. जिससे की अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है.

गया में जेडीयू नेता की हत्या : गौरतलब है कि ताजा घटना में बिहार के गया में जेडीयू नेता की हत्या (Murder Of JDU Leader in Gaya) कर दी गई. हथियार से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है. 4 से अधिक गोलियां लगने की वजह से जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की मौत पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आशीष भारती घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

Last Updated :Feb 11, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.