ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का ललका टी-शर्टवा सॉन्ग रिलीज, दर्शकों के बीच तेजी से हो रहा है वायरल

author img

By

Published : May 2, 2023, 10:52 AM IST

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का लेटेस्लट सॉन्ग 'ललका टी-शर्टवा' रिलीज हो गया है. ये सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, रिलीज के कुछ ही घंटों में सॉन्ग को 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

खेसारी लाल यादव ललका टी शर्टवा सॉन्ग
खेसारी लाल यादव ललका टी शर्टवा सॉन्ग

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन खेसारी लाल यादव के लालका टी-शर्टवा पर खूबसूरत एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Actress Yamini Singh) फिदा हो गई हैं. एक्ट्रेस ने खेसारी को अपनी गली में बुला लिया है. यामिनी साफ-साफ कह दिया कि हमारी गली में भी आबा ललका टी-शर्टवा वाला. खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का सॉन्ग 'ललका टी-शर्टवा' रिलीज होने के साथ ही बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. हर बढ़ते सेकेंड के साथ मैक्सिमम व्यूज और ये तेजी से नए रिकार्ड बनाने की ओर बढ़ता जा रहा है. यह सॉन्ग बेहद एंटरटेनिंग है इसमें खेसारी के साथ यामिनी एक बार फिर से धमाकेदार अंदाज में नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें-Bhojpuri Cinema: 'मुख्यमंत्री' की सभा में बंदूक लेकर पहुंचे खेसारी लाल यादव

शादी में खेसारी के गानों का जलवा: खेसारी लाल का यह सॉन्ग लगन सीजन को ध्यान में रखते हुए रिलीज किया गया है. लग्न सीजन शुरू होने के साथ ही यह गाना धूम मचा रहा है. शादी-विवाह में लोगों को नचाने और थिरकने के लिए यह गाना रिलीज किया गया है. सॉन्ग ललका टी-शर्टवा अन्नपूर्णा फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने में खेसारी लाल यादव एक सीधे-साधे कॉलेज गोइंग स्टूडेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं. जिनके लाल टीशर्ट पर यामिनी सिंह फिदा हो गई है और उन्होंने अपनी गली में आने के लिए इनविटेशन दे रही है. इस छोटी सी क्यूट स्टोरी पर इस गाने को बनाया गया है, जो बेहद अलग और दिल को छू लेने वाली है. कपल्स और नौजवान लड़कों का ख्याल रखते हुए इस गाने को रिलीज किया गया है.

ललका टी शर्टवा सॉन्ग रिलीज
ललका टी शर्टवा सॉन्ग रिलीज

मस्ती भरा सॉन्ग है ललका टी-शर्टवा: खेसारी लाल यादव का मानना है कि ललका टी-शर्टवा मस्ती भरा सॉन्ग है. इसे हर वर्ग के लोगों को सुनना चाहिए, यह गाना जो भी सुनेगा वह इसे खुद से अलग नहीं कर पाएगा. खेसारी का गाना काफी दर्शकों के द्वारा पसंद किया जा रहा है और यह गाना खूब धमाल मचा रहा है. दर्शकों के प्यार और दुलार को देखते हुए और भी गाना रिलीज किया जाएगा. बताते चलें कि गाना ललका टी-शर्टवा को खेसारी लाल यादव ने मशहूर सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने तैयार किए हैं. इस सॉन्ग को अब तक 2.5 लाख से ज्या व्यूज मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.