ETV Bharat / state

New Bhojpuri Holi Song: शिवानी सिंह का 'होली में मन करता' सॉन्ग रिलीज, नीतू यादव के ठुमकों ने लूटा दर्शकों का दिल

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 2:33 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री में होली के त्यौहार को लेकर काफी रौनक बढ़ गई है. हर रोज एक पर एक नए सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. इसी कड़ी में सिंगर शिवानी सिंह का न्यू होली सॉन्ग 'होली में मन करता' रिलीज (New Holi Song Holi Me Man Karta Released) हो गया है. इस सॉन्ग में भोजपुरी एक्ट्रेस नीतू यादव अपनी अदाओं से सभी का दिल जीतती नजर आएंगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

होली में मन करता सॉन्ग
होली में मन करता सॉन्ग

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही भोजपुरी इंडस्ट्री में होली के सॉन्ग (Holi Songs in Bhojpuri Industry) रिलीज होने शुरू हो गए हैं. जहां यूपी-बिहार में होली के त्योहार को लेकर होली के गानों की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में गायक धड़ाधड़ होली के सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी की टेलेंटेड सिंगर शिवानी सिंह का न्यू होली सॉन्ग 'होली में मन करता' रिलीज किया गया है. इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर शनिवार सुबह रिलीज किया गया है.

पढ़ें-Bhojpuri News: 'कमरिया करे लपालप.. लॉलीपॉप लागेलू' गाने पर कार्तिक आर्यन ने मचाया गरदा, कजन की शादी का डांस VIDEO वायरल

सॉन्ग में क्या कह रहा हैं शिवानी: सॉन्ग देखते ही देखते दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है. इस गाने को एक्ट्रेस नीतू यादव पर फिल्माया गया. सॉन्ग में जिनके एक्सप्रेसन ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. गाने में नीतू अपनी भाभी के साथ होली खेलने के लिए अपनी सहेली से कह रही हैं कि सखी भउजी के रंगे चलअ गाल हो, होली में बड़ी मन करता. मन करता हो बड़ी मन करता. मन करता हो बड़ी मन करता. देह में पोतल जाई अबीर, लाले लाल हो, होली में बड़ी मन करता. गाने में नीतू का एक्सप्रेशन और डांस शानदार दिख रहा है. वहीं शिवानी सिंह की आवाज में यह गाना काफी खूबसूरत लग रहा है. गाने में अच्छी संख्या में बैकग्राउंड डांसर्स का प्रयोग किया गया है.

दर्शकों को पसंद आ रही है शिवानी की आवाज: सॉन्ग होली में मन करता को दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है. इसे को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने प्रस्तुत किया है. इस गाने को शिवानी सिंह ने गाया है, वहीं इसके लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक नीलेश शर्मा ने दिया है और इसके प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है और इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं. गाने को एडिट दीपक पंडित और डीआई कलरिस्ट रोहित सिंह ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.