ETV Bharat / state

भोजपुरी सुपर सिंगर नेहा राज का सॉन्ग 'रोज रोज नाही नाही' रिलीज, गाने में चला लवली काजल का जादू

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 7:19 AM IST

Song Roj Roj Nahi Nahi: भोजपुरी सिंगर नेहा राज का लेटेस्ट सॉन्ग 'रोज रोज नाही नाही' रिलीज होने के साथ ही जमकर धमाल मचा रहा है. गाने में लववी काजल की अदाएं दर्शकों का दिल जीत रही हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी आवाज का जादू चला रहीं सुपर सिंगर नेहा राज इन दिनों म्यूजिक लवर्स के दिल पर राज कर रही हैं. जब भी उनका कोई सॉन्ग आता है तो फैंस से उन्हें काफी अच्छी रिसपॉन्स मिलता हैं. ऐसे में उनका नया गाना 'रोज-रोज नाही नाही' रिलीज हुआ है. जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती एक्ट्रेस लवली काजल ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है.

लवली के डांस मूव्स से फैंस हुए इम्प्रेस
लवली के डांस मूव्स से फैंस हुए इम्प्रेस

सॉन्ग को मिले 3 लाख से ज्यादा व्यूज: बता दें कि इस सॉन्ग के रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इसमें एक्ट्रेस लवली काजल ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है और अपने अदाओं से वो सभी का दिल जीत रही है. वहीं उनका डांस मूव्स भी काफी शानदार हैं. गाने का पिक्चराइजेशन बहुत ही कमाल का किया गया है. या रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है. इस गाने में दिखाया गया है कि एक पति अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करता है और पत्नी है कि उसके प्यार से परेशान हो जाती है.

पिंक साड़ी में लवली ने ढाया कहर
पिंक साड़ी में लवली ने ढाया कहर

नेहा राज की आवाज का चला जादू: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'रोज रोज नाही नाही' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर नेहा राज ने इसे गाया है और एक्ट्रेस लवली काजल ने इस गाने में डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसके गीतकार अरविन्द आर्यन हैं और संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है. गाने की कोरियोग्राफी रौनक शाह ने की है और वीडियो निर्देशक रवि पंडित हैं. इस गाने को एडिट दीपक पंडित ने किया है.

पढ़ें-Bhojpuri New Song: भोजपुरी सुपर सिंगर नेहा राज का नया गाना 'हरेक माल 20 रुपया' रिलीज,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.