ETV Bharat / state

भोजपुरी गायक गोलू राज के विवादित बोल, अभिनेत्री पुनम दुबे को कहा कुएं का मेंढक

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 9:18 AM IST

गानों के अश्लील लीरिक्स (Controversial lyrics of Bhojpuri) और स्टार के बीच छींटाकशी को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली भोजपुरी इंडस्ट्री  में फिर से एक नया विवाद सामने आया है. ये विवाद भोजपुरी के उभरते गायक गोलू राज और पूनम दूबे का है. ध्यान दें कि भोजपुरी गायक गोलू राज और गोलू राजा अलग अलग हैं इसलिए दोनों में कंफ्यूज न हों. पढ़ें पूरी खबर...

गायक गोलू राज के विवादित बोल
गायक गोलू राज के विवादित बोल

गायक गोलू राज के विवादित बोल

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) रोजाना नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. भोजपुरी में बनने वाले गाने यूट्यूब पर धूम मचाती हुई नजर आती है. आलम ऐसा है कि भोजपुरी के गाने रिलीज होते ही चंद घंटों में ही लाखों लोगों तक पहुंच जाते हैं. इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में होने वाले विवादों पर भी फैंस की नजर बनी रहती है. ऐसा ही विवाद हाल ही में सामने आया है. ये विवाद भोजपुरी के नए गायक गोलू राज (Bhojpuri new Singer golu Raj) और भोजपुरी अभिनेत्री पूनम दुबे (Bhojpuri actress Poonam Dubey) के बीच का है. जिसमें गोलू राज ने अभिनेत्री पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने भोजपुरी अभिनेत्री को कहा है कि 'कुएं की मेंढक को समुंदर में जाने कि नहीं सोचना चाहिए'.

ये भी पढ़ें- 'मेरी बेटी को टारगेट मत करो' : LIVE आकर बोले खेसारी- 'मैं भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ दूंगा'

गोलू राज ने अभिनेत्री पूनम दुबे पर दिया विवादित बयान: भोजपुरी सिंगर गोलू राज (Bhojpuri Singer Golu Raj) ने बताया कि नए साल पर उनका गाना 'नाची का करेज पर…' रिलीज होने वाला है. जिसका पोस्टर आज जारी किया जाएगा. इस दौरान गोलू राज ने अभिनेत्री पूनम दुबे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'कुछ साल पहले तक पूनम दुबे उन्हीं के साथ काम कर रही थी, अच्छी बात है कि वह अब खेसारी लाल यादव और अन्य सितारों के साथ काम करने लगी है. गोलू राज ने कहा कि उनकी आपत्ति इस बात से है कि जब वो उनके साथ काम करती थी तो खेसारी लाल यादव के लिए नचनिया और अपशब्द सहित कई हीन भावना से ग्रसित शब्दों से उसे संबोधित करती थी. लेकिन आज वह उन्हीं के साथ काम कर रही हैं.'

कुएं के मेंढक से की पूनम दुबे की तुलना: गोलू राज ने कहा कि खेसारी लाल यादव बड़े कलाकार हैं. लेकिन पूनम दुबे कुएं की मेंढक हैं और समुंदर के सपने देख रही हैं. कुएं की मेंढक को समुंदर में जाने कि नहीं सोचना चाहिए. गोलू राज ने कहा कि भोजपुरी में रानी चटर्जी, शुभी शर्मा, आम्रपाली दुबे जैसे कई दिग्गज नायिकाएं हैं. जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाया है. रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को 20 साल दिए हैं और वह एक बड़ी अदाकारा हैं. आज पूनम दुबे जैसी नई एक्ट्रेस ऐसी बातें करती है कि रानी चटर्जी उनकी नकल करने लगी है तो यह हास्यास्पद है.

गोलू राज की मांग बिहार में फिल्म सिटी बनाए सरकार: गोलू राज ने बताया कि वह पटना में नए साल के मौके पर कार्यक्रम करने के लिए पहुंचे हुए हैं और 21 दिसंबर की रात नेपाल के रक्सौल में उनका कार्यक्रम है. गोलू ने बताया कि भोजपुरी की पहचान बिहार से है. लेकिन बिहार में विकसित लोकेशन नहीं है. जहां पर फिल्मों की शूटिंग की जाए. वहीं जहां पर लोकेशन है, वहां शूटिंग की अनुमति नहीं मिलती. गोलू राज ने सरकार से मांग की है कि सरकार भोजपुरी को प्रोमोट करें और इसके लिए बिहार में जल्द से जल्द फिल्म सिटी तैयार करें जहां भोजपुरी फिल्मों का निर्माण हो सके, उन्होंने कहा कि बिहार में यूपी की तर्ज पर फिल्म सिटी और फिल्म नीति लानी चाहिए ताकि कलाकारों को इसका फायदा मिले.

विवादों में घिरी रहती है भोजपुरी इंडस्ट्री: भले ही भोजपुरी दर्शकों की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है लेकिन भोजपुरी में बनने वाले अश्लील गानों को लेकर हमेशा से विवाद रहा है. वहीं भोजपुरी के बड़े कलाकर जैसे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के नवाद पर गोलू राज ने कहा कि हर इंडस्ट्री में विवाद है और जहां ढेर सारे बर्तन रहेंगे वहां बर्तन खनकेंगे. पवन सिंह की तारीफ करते हुए गोलू राज न कहा कि पवन सिंह के जैसा सुर अभी तक किसी की नहीं है. वहीं खेसारी लाल यादव को हास्य कलाकार बताते हुए उसने कहा कि वो अभी के समय का सबसे बेहतर अभिनेता और हास्य कलाकार है. उनका डांस कौशल भी सबसे बेहतर है.

ये भी पढ़ें- फिर से गुलजार हुई भोजपुरी इंडस्ट्री, गंगा किनारे गानों और फिल्मों की शूटिंग शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.