ETV Bharat / state

बिहार में प्रतिभाशाली रैपर को ढूंढने के लिए भोजपुरी हंटिंग प्रोग्राम शुरू करेंगे भोजपुरी रैपर हितेश्वर

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 2:19 PM IST

Bhojpuri rapper Hiteshwar इन दिनों भोजपुरी में गाए अपने रैप से सुर्खियों में हैं. पटना में ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने बताया कि वे बिहार में छुपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए जल्द ही भोजपुरी हंटिंग प्रोग्राम शुरू करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुरी के रैपर हितेश्वर
भोजपुरी के रैपर हितेश्वर

पटना: बिहार के बेतिया से निकलकर भोजपुरी रैपर के रूप में देशभर में नाम बना चुके रैपर हितेश्वर बिहार में छुपे हुए रैपर प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए आने वाले दिनों में भोजपुरी हंटिंग प्रोग्राम (Bhojpuri Hunting Program) शुरू करने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दी. हितेश्वर का इन दिनों गाया हुआ बिहारी लौंडे काफी फेमस हो रहा है.

ये भी पढ़ें-'खून से बिहारी हर सांस में बिहार बा..', आपने कभी नहीं सुना होगा ऐसा भोजपुरी रैप सॉन्ग

पॉपुलर हो रहे भोजपुरी रैपर हितेश्वर: रैपर हितेश्वर ने बताया कि रैप सॉन्ग का कलचर बिहार का नहीं रहा है, लेकिन मुंबई में रहकर उन्होंने भोजपुरी में रैप सॉन्ग गाने शुरू किए और धीरे-धीरे उनके गाने पॉपुलर होने लगे. जामुन के गाने धीरे धीरे पॉपुलर होने लगे तो कई छोटे-बड़े फिल्मी दुनिया के सितारों ने भी उनकी काफी मदद की और सभी के मदद और उनके प्रयास का नतीजा है कि आज वह इस मुकाम पर हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि रैप सॉन्ग के माध्यम से भोजपुरी को देश-विदेश में बढ़ाया जाए और एक समय ऐसा हो जाए की दुनिया के सभी देशों में भोजपुरी रैप सुनने वाले मिल जाएं.

भोजपुरी में शब्दों की भरमार: हितेश्वर ने बताया कि भोजपुरी में शब्दों की भरमार है और एक शब्द के लिए कई शब्द हैं. ऐसे में इसमें रैप सॉन्ग एक से एक बेहतरीन तैयार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनका एक रैप सॉन्ग है जिसमें उन्होंने बिहारी हुनर और बिहार की बारीकियों को गाया है, इसे उन्होंने सुनाया भी और उस गाने के बोल हैं 'बरका-बरका पार्टी में गमछा लेकर जाएनी, आपन अलग छाप छोड़ कर हम बिहारी आएनी'. भोजपुरी के जो पुराने शब्द हैं, इतने सुंदर है कि आज अगर उनका प्रयोग किया जाए तो भोजपुरी आज कहां से कहां चल जाए.

रैप सॉन्ग में करते हैं बिहार का बखान: रैपर हितेश्वर ने रैप सॉन्ग में अब तक आई चुनौतियों के बारे में बताते हुए कहा कि आज भी चुनौतियां कम नहीं है. भोजपुरी में बीते कुछ दशकों से अश्लील गानों का जो कल्चर बढ़ा है, उसका नतीजा यह हुआ है कि अश्लील गाने फेमस भी अधिक होते हैं और उन्हें सुना भी अधिक जाता है लेकिन वह अपने रैप सॉन्ग में बिहार का बखान करते हैं. बिहार की पुरानी दादी नानी के किस्से सुनाते हैं, ऐसे में उनके श्रोता कम मिलते हैं लेकिन फिर भी इन दिनों भोजपुरी के अच्छे गाने पसंद किए जाने लगे हैं, जिससे उन्हें उम्मीद बढ़ा है कि आने वाले दिनों में अच्छे गानों का और अच्छे रैप सॉन्ग का फिर से दौर आएगा.

कुछ लोग गा रहे अश्लील गाने: हितेश्वर बताते हैं कि भोजपुरी में 12 गिने-चुने स्टार हैं. जीन्हें तमाम मीडिया हो या कोई अन्य सभी उन्ही के पीछे लगे रहते हैं और उन्हें ही प्रमोद करते हैं. जबकि, यह सितारे आज भी अश्लील गाने गाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सितारों को अब अश्लील गाना गाने से बचना चाहिए. क्योंकि वह अब काफी फेमस हो चुके हैं. लेकिन आज भी भोजपुरी में फेमस होने के लिए लोग अपने गानों में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आज के समय में कोई फेमस होने के लिए अश्लील गाता है तो उन्हें इसका अधिक फर्क नहीं पड़ता लेकिन बुरा अधिक तब लगता है जब फेमस कलाकार अश्लील गाने गाते हैं.

"बिहार में रैपर की खान है. बिहार की युवा अच्छे से अच्छे नए गाने गा सकते हैं और उन्हें पूरी प्रतिभा है लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पा रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में हम बिहार में एक भोजपुरी हंटिंग प्रोग्राम शुरू करेंगे. यह एक टीवी शो होगा. जिसमें बिहार के रैपर को मंच दिया जाएगा कि वह आकर अपनी प्रतिभा को दिखा सकें और अपना नाम बना सकें. जो बेहतर करेगा उसके साथ वह रैप गाना गाएंगे. जो रैपर हैं उनके बीच कंपटीशन कराया जाएगा और उनमें कहां सुधार की आवश्यकता है, सभी बातों को बताया जाएगा. ताकि, उनकी प्रतिभा अच्छे से निखर सके."- हितेश्वर, भोजपुरी रैपर

यूट्यूब से मिली काफी मदद: हितेश्वर ने बताया कि उनके गाने को प्रमोट करने में यूट्यूब से काफी मदद मिली, क्योंकि जब उनके गाने को कोई कंपनी नहीं मिल रही थी तो उन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया और उसी पर अपने गाने डालने लगे. जिसके बाद कई म्यूजिक कंपनी वालों ने उनसे बातचीत की और उसके बाद वह कई म्यूजिक कंपनियों के साथ रैप गाने पर काम करने लगे. उन्होंने बताया कि इन दिनों उनका गाया हुआ बिहारी लौंडा काफी फेमस हो रहा है. ईटीवी से विशेष बातचीत में हितेश्वर ने बिहारी लौंडा गाना को सुशांत सिंह राजपूत को डेडिकेट किया.

कई कंपनियों के साथ कर चुके हैं काम: बताते चलें कि रैपर हितेश्वर के साथ कई फॉरेन म्यूजिक कंपनियां भी काम कर चुकी है और नीति आयोग के एक ऐड में भी वह आ चुके हैं, बिहार चुनाव में वह जिंगल भी कर चुके हैं. चुनाव आयोग के लिए, इसके अलावा भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज केके गोस्वामी और साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस कल्पना सैनी के साथ मिलकर भी एक गाना कर चुके हैं. जिसके बोलते चल चल बबुनी जो काफी फेमस हुआ. अब तक वह 25 से अधिक भोजपुरी रैप सोंग गा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-PU से पासआउट छात्र ने बनाया रैप, पटना की खूबसूरती का किया बखान, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.