ETV Bharat / state

18 फरवरी को बिहार-झारखंड में भोजपुरी फिल्म 'घातक' होगी रिलीज

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 5:03 PM IST

बिहार और झारखंड में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्म 'घातक' गुरुवार को रिलीज होने जा रही है.'घातक' एक बेजोड़ एक्शन फिल्म है.

घातक
घातक

पटना: भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्म 'घातक' आगामी गुरुवार 18 फरवरी को बिहार और झारखंड में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पवन सिंह के ऑपोजिट में सहर अफ्सा नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन टीनू वर्मा ने किया है और फिल्म के निर्माता अभय वर्मा हैं. फिल्म यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी है.

फिल्म के बारे में निर्माता अभय सिन्हा ने जानकारी दी कि 'घातक' एक बेजोड़ एक्शन फिल्म है. जिसमें पवन सिंह का एक्शन का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा.

भोजपुरी फिल्म घातक
भोजपुरी फिल्म घातक

पढ़ें: पटना: दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत से बिहार के प्रशंसक उत्साहित

घातक है बेहतरीन फिल्म
फिल्म के निर्देशक टीनू वर्मा ने जानकारी दी कि यह एक बेहद बेहतरीन फिल्म है और दर्शकों का इसे भरपूर प्यार हासिल होगा. लंबे समय के बाद पवन सिंह का एक्शन अवतार पर्दे पर नजर आने वाला है. ऐसे में उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं. फिल्म में अभिनेत्री सहर अफ्सा और पवन सिंह की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आएगी और फिल्म में दोनों ने बेहद कमाल काम किया है. दोनों की केमिस्ट्री काफी लाजवाब है.

पढ़ें: आज से FASTag अनिवार्य, नहीं लगाने पर भरनी पड़ेगी दोगुनी रकम

बता दें कि फिल्म घातक के स्टोरी राइटर मनोज हंसराज है. जबकि कोरियोग्राफर संजय कोर्वे हैं. फिल्म का खूबसूरत संगीत आजाद-साजन और छोटे बाबा ने दिया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में पवन सिंह और सहर अफ्सा के साथ श्रद्धा नवल, अमित शुक्ला, चांदनी सिंह, नीतिका जयसवाल, दीप्ति पांडे, निशांत उज्ज्वल भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.