ETV Bharat / state

Bhojpuri News: अक्षरा सिंह का कूल अंदाज, तौलिया पहनकर लगा रही हैं 'आग'

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:25 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का गाना जारी हुआ है, जिसमें अक्षरा के बैचलर पार्टी का राज खुल गया है. जिसमें वे अपनी सहेली की शादी में पहुंचकर शादी नहीं करने के लिए मना रही है. अक्षरा सिंह सिंह का यह गाना खूब वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का बीते दिनों एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें बैचलर पार्टी करती नजर आई थी. इसके बाद से इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच कयास लगाया जा रहा था कि अक्षरा सिंह अब शादी करने वाली हैं. लेकिन आज अक्षरा सिंह ने आज खुद इस राज से पर्दा उठा दिया. वो भी डीडीएलजे (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) की काजोल के स्टाइल में तौलिया में आकर एक गाने के जरिए खुलासा किया.

यह भी पढ़ेंः Saregama Nights : लॉन्चिंग में खेसारी ने की शिरकत, कहा- फिल्मों की तरह म्यूजिक के लिए भी बने सेंसर बोर्ड

सखियों के साथ बैचलर पार्टीः गाना है टिंकिया, जिसमें वे अपनी सखियों के साथ बैचलर पार्टी करती नजर आई हैं. साथ ही वे अपनी सखी मनीषा रानी को इस गाने में शादी के साइड इफेक्ट भी समझा रही हैं. अक्षरा सिंह का गाना टिंकिया सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाना रिलीज के साथ तेजी से वायरल भी होने लगा है. गाने में अक्षरा सिंह अपनी सखी के संग हंसी ठिठोली करते हुए उन्हें शादी न करने की सलाह देती है.

ठिठोली को मनोरंजक अंदाज में दिखायाः दरअसल, यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी की ओर से साथियों के मौसम में एक अनोखी कृति है, जो दर्शकों का मनोरंजन से झोली भर देगी. गाना टिंकिया एक नया कांसेप्ट है, जिसके जरिए लड़कियों की बैचलर पार्टी में सखियों के संग होने वाली हंसी ठिठोली को मनोरंजक अंदाज में दिखाया गया है गया है. गाना टिंकिया में अक्षरा सिंह रैप करती हुई नजर आई हैं. वे इस गाने को लेकर कहती हैं कि टिंकिया एक मस्ती भरा गाना है.

Bhojpuri News
टॉवेल में अक्षरा सिंह

फैंस के दिलों की धड़कन भी तेजः बता दें कि गाना टिंकिया को अक्षरा सिंह ने गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में वे मनीषा रानी के साथ नजर आई हैं. अक्षरा सिंह का फोटो तौलिया के साथ और दुल्हन में सजी हुई अक्षरा का तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो को देख भोजपुरी के फैंस के दिलों की धड़कन भी तेज हो गयी है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द अक्षरा सिंह फिल्म में लीड रोल करने वाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.