ETV Bharat / state

मनेर सूफी महोत्सव में भड़के भाई वीरेंद्र, बोले- मुझसे मेरा हक छीना गया

author img

By

Published : Jun 16, 2019, 11:52 PM IST

मंत्री और सांसद की गैरमौजूदगी में इस महोत्सव का उद्घाटन पटना जिला अधिकारी कुमार रवि ने किया. इस पर स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र भड़क गए. उन्होंने कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है.

मंच पर मासूस दिखे भाई वीरेंद्र

पटना: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सूफी संतों की नगरी मनेर शरीफ में सोहबत मेले के अवसर पर सूफी महोत्सव का आयोजन किया गया. अमलनेर में कोई कार्यक्रम हो और हंगामा न हो ऐसा संभव नहीं है. सूफी महोत्सव के दौरान एक बार फिर स्थानीय राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और कार्यक्रम छोड़ चले गए .

दरअसल, सूबे के पर्यटन विभाग की ओर से हर साल की तरह इस साल भी सोहबत मेले पर सूफी महोत्सव का आयोजन किया गया. मनेर शरीफ स्थित मखदूम शाह याहिया मनेरी के मजार पर आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन सूबे के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और स्थनीय सांसद रामकृपाल यादव को करना था. लेकिन, दोनों ही इस महोत्सव से नदारद दिखे.

patna
गायकों ने पेश किया गीत

जिलाधिकारी से उद्धाटन कराने पर जताई आपत्ति
मंत्री और सांसद की गैरमौजूदगी में इस महोत्सव का उद्घाटन पटना जिला अधिकारी कुमार रवि ने किया. इस पर स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र भड़क गए. उन्होंने कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. मंत्री और सांसद के गैरहाजिरी में विधायक उद्घाटन का हकदार है. लेकिन, मुझसे मेरा हक एक अधिकारी ने छीन लिया. इसलिए वह महोत्सव छोड़ कर चले गए. मौके पर विधायक ने इस सूफी महोत्सव को एक असफल कार्यक्रम बताया.

patna
कार्यक्रम में मौजूद दर्शक

सत्तापक्ष पर किया कटाक्ष
भाई वीरेंद्र ने कहा कि पर्यटन विभाग और सूबे की सरकार महोत्सव के नाम पर पैसे की बर्बादी कर रही है. जहां पर जनप्रतिनिधि की पूछ ना हो वह कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पर्यटन विभाग के कार्यक्रम से पर्यटन मंत्री ही गायब हैं. उन्होंने हंसते हुए जदयू और भाजपा के नेताओं पर कटाक्ष भी किया कि जहां भाई वीरेंद्र होगा, वहां सत्तापक्ष के लोग आने से डरेंगे.

राजद नेता भाई वीरेंद्र का बयान

लोगों ने उठाया कार्यक्रम का आनंद
हालांकि कार्यक्रम बेहद ही रोमांचक था. इस सूफी महोत्सव में मुंबई से आए निजाम बंधु ने सूफी गायन से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं, मनेर वासी भी राजनीतिक हंगामें को भूलकर सूफी गायन का लुत्फ उठाते नजर आए.

Intro:मनेर शरीफ में आयोजित सूफी महोत्सव का हुआ आयोजन का हुआ उद्घाटन, स्थानीय विधायक ने किया महोत्सव का बहिष्कार।


Body:हर साल की तरह इस साल भी सूफी संतों की नगरी मनेर शरीफ में सोहबत मेले के अवसर पर सूफी महोत्सव का आयोजन किया गया है। अमलनेर में कोई कार्यक्रम हो और हंगामा न हो ऐसा संभव नहीं ।सूफी महोत्सव के दौरान एक बार फिर स्थानीय राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और कार्यक्रम छोड़ चले गए । दरअसल सूबे के पर्यटन विभाग द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सोहबत मेले पर सूफी महोत्सव का आयोजन किया गया । मनेर शरीफ स्थित मखदूम शाह याहिया मनेरी के मजार पर आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन सुबे के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और स्थनीय सांसद रामकृपाल यादव को करना था और दोनों ही महोत्सव से नदारद दिखे। मंत्री और सांसद की गैरमौजूदगी में उद्घाटन पटना जिला अधिकारी कुमार रवि ने कर दिया जिस पर स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र भड़क गए और कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है उन्होंने कहा कि मंत्री और सांसद के गैर हाजिरी में विधायक उद्घाटन का हकदार होता है और मुझसे मेरा हक एक अधिकारी ने छीन लिया इसलिए मैंने महोत्सव का बहिष्कार कर दिया। विधायक ने इस सूफी महोत्सव को एक असफल कार्यक्रम बताते हुए कहा कि पर्यटन विभाग और सूबे की सरकार से महोत्सव के नाम पर पैसे की बर्बादी कर रही है जहां पर जनप्रतिनिधि की पूछ ना हो वहां कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पर्यटन विभाग के कार्यक्रम से पर्यटन मंत्री ही गायब है उन्होंने हंसते हुए जदयू और भाजपा के नेताओं पर कटाक्ष भी किया कि जहां भाई बिरेंद्र होगा वहां आने से लोग डरेंगे ही। इस कार्यक्रम के दौरान बहुत से सारीकुर्सियां भी खाली दिखी।


Conclusion:हालांकि बाद में भाई बिरेंद्र के हंगामे के बाद सुप्रीमो से शुरू हुआ और मुंबई से आए निजाम बंधु ने अपने सूफी गायन से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया मनेर वासियों ने भी सभी बातों को भूल कर सूफी गायन का लुफ्त उठाया।

बाईट-भाई वीरेंद्र ,राजद विधायक मनेर विधानसभा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.