ETV Bharat / state

भागलपुर बुल्स ने गया ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया, अंकित सिंह बने मैन ऑफ द मैच

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 8:49 PM IST

पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार क्रिकेट लीग में भागलपुर बुल्स ने गया ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हरा दिया. टीम ने यह जीत दो ओवर पहले ही हासिल कर ली. जीतने के लिए गया ग्लेडिएटर्स ने 144 रनों का लक्ष्य दिया था.

खिलाड़ी अंकित सिंह
खिलाड़ी अंकित सिंह

पटना: रविवार को राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए बिहार क्रिकेट लीग के तीसरे और दिन के पहले लीग मुकाबले में भागलपुर बुल्स ने गया ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हरा दिया. भागलपुर बुल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद गया ग्लेडिएटर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए. गया ग्लेडिएटर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन पियुष कुमार सिंह ने बनाए. उसने 33 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन बनाए.

भागलपुर बुल्स की तरफ से शशि शेखर ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए. प्रशांत सिंह ने दो और मुकेश कुमार व रिशव राज ने एक-एक विकेट लिए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- अपने ही घर में बंद हो गई भारत रत्न से सम्मानित उस्ताद के शहनाई की धुन

दो ओवर पहले ही जीती टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर बुल्स ने 3 विकेट खोकर 17.5 ओवर में 147 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टूर्नामेंट में भागलपुर बुल्स की पहली जीत है. टीम की ओर से ओपनर अंकित सिंह ने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. टीम की ओर से विश्वजीत गोपाल ने 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन और विकास रंजन ने 4 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए. गया ग्लेडिएटर्स की ओर से सचिन कुमार ने दो और शकिबुल हसन ने एक विकेट लिए.

मैच में फील्ड अंपायर अतानु सरकार और प्रशांत घोष थे वहीं थर्ड अंपायर तरविंदर सिंह और मैच रेफरी रविशंकर सिंह थे.

बढ़ रही है क्रिकेट की समझ
मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद अंकित सिंह ने कहा कि एक हार के बाद यह जीत टीम के लिए काफी अहम है. इससे टीम में एक नई ऊर्जा आई है. ड्रेसिंग रूम में सभी के चेहरे पर खुशी है. टीम के लिए अच्छी पारी खेल कर बहुत अच्छा लगा. यहां बिहार के रणजी खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के बीच खेलने का मौका मिल रहा है और क्रिकेट की समझ भी बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.