ETV Bharat / state

पटना: घर से छठ घाटों तक पहुंचने में होगी परेशानी, गाड़ियों के परिचालन पर रोक, पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 1:44 PM IST

जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष कहीं भी घाटों तक आने वाले व्रतियों और श्रद्धालु के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई. इसलिए घाटों के नजदीक पार्किंग की इजाजत नहीं है.

vvv
vvvv

पटनाः छठ महापर्व की शुरुआत नहाए खाए से हो गई है. छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसको लेकर जिला प्रशासन अपनी पैनी निगाह बनाए हुए है. पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह व्रतियों और श्रद्धालुओं से घर पर ही महापर्व करने की अपील करें. उन्होंने बताया कि इस साल संक्रमण को देखते हुए गंगा स्नान करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

बुजुर्ग और बच्चों के आने की मनाही
जिलाधिकारी ने छठ महापर्व को लेकर जानकारी दी है कि सरकार द्वारा जारी कोरोनावायरस गाइडलाइन के अनुसार अपील है कि 7 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 10 साल के नीचे के बच्चे, बुखार और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग घाटों पर ना जाएं. वहीं, गंगा घाटों तक जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है. श्रद्धालु पैदल ही अपने घर से गंगा घाट तक पहुंच सकते हैं.

जानकारी देते पटना के डीएम कुमार रवि

घाटों पर पार्किंग की इजाजत नहीं
पटना शहर के अशोक राजपथ, ओल्ड बायपास, न्यू बाईपास, बेली रोड आदि तमाम मुख्य सड़कों पर छठ पर्व को लेकर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. छठ व्रतियों के वाहनों को घाटों के नजदीक पार्किंग करने की भी इजाजत नहीं दी गई है.

घाटों पर आना होगा पैदल
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष कहीं भी घाटों तक आने वाले व्रतियों और श्रद्धालु के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई. कुमार रवि ने कहा कि दीघा और कलेक्ट्रेट घाट पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होती है और इस बार दोनों घाटों पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. इसलिए लोगों को राजा पुल दीघा रोड के पहले ही अपने वाहनों को पार्क करके घाटों की ओर पैदल आना होगा.

घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं
पटना के कलेक्ट्री घाट से गंगा घाट की दूरी 1 किलोमीटर है. तो वहीं, अन्य सभी घाटों से गंगा नदी की दूरी लगभग 2 किलोमीटर बताई गई है. जिला प्रशासन ने कलेक्ट्री घाट और अशोक राजपथ पर स्थित घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है.

इन रूटों में वाहनों के परिचालन पर रोक

  • बेली रोड आदि तमाम मुख्य सड़कों पर वाहनों के परिचालन पर रोक
  • अशोक राजपथ, ओल्ड बायपास, न्यू बाईपास में वाहनों पर रोक
  • राजा पुल, दीघा रोड के पहले ही वाहनों पर रोक
  • दीघा और कलेक्ट्रेट घाट पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं
  • गांधी मैदान में भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं
  • घाटों के नजदीक पार्किंग की इजाजत नहीं
  • सभी घाटों तक आना होगा पैदल
  • गांधी सेतु और जेपी सेतु पर परिचालन रहेगा चालू
  • नदी में नावों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक

    घाटों पर अर्घ्य नहीं देने की अपील
    पटना जिला प्रशासन ने संक्रमण के स्तर को देखते हुए छठ व्रतियों से अपने अपने घरों पर ही इस पर्व को मनाने की अपील की है. पटना जिला अधिकारी कुमार रवि ने पटना के लोगों से आग्रह किया है कि जिनके घर पर अर्घ देने की सुविधा है वह अपने घरों पर ही अर्घ देकर इस व्रत को संपन्न करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.