ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार का भाग्य मजबूत है, 2025 तक बने रहेंगे CM, लेकिन PM की संभावना नहीं'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2023, 5:32 PM IST

सीएम नीतीश कुमार को लेकर ज्योतिषाचार्य मनोज मिश्रा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का कोई योग नहीं है, लेकिन 2025 तक सीएम बने रहेंगे. 2024 में चुनाव रिजल्ट के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

ज्योतिषाचार्य मनोज मिश्रा

पटनाः बिहार की राजनीति कभी स्थिर नहीं रही है. कब क्या बदलाव हो जाए, यह कहना मुश्किल है. जितना मौसम नहीं बदलता उससे ज्यादा बिहार की राजनीति बदलती है. खासकर सीएम नीतीश कुमार इसमें अव्वल नंबर पर आते हैं. कभी राजद तो कभी NDA में जाने वाले सीएम नीतीश कुमार की भविष्यवाणी की गई है. पटना के ज्योतिषाचार्य मनोज मिश्रा ने साल 2025 तक नीतीश कुमार का भविष्य बताया है.

क्या एनडीए में जाएंगे नीतीश कुमार? 37 साल तक नीतीश कुमार के साथ रहने वाले ललन सिंह ने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है. ललन सिंह के इस्तीफा के बाद चर्चा है कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि ललन सिंह के बारे में चर्चा है कि वे तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए नीतीश कुमार के कई सारे विधायक को तोड़ने का काम कर रहे थे. भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इसको लेकर बयान दिया है, हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं.

'कुंडली में पंच महापुरुष राजयोग': नए साल से पहले बिहार की राजनीति में उठा पटक के बाद 2024 कैसा रहेगा, इसको लेकर पटना के ज्योतिषाचार्य मनोज मिश्रा ने भविष्यवाणी की है. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है. मनोज मिश्रा ने बताया कि नीतीश कुमार का जन्म मिथुन लग्न और वृश्चिक राशि में है. उनकी कुंडली में पंच महापुरुष राजयोग लिखा है, जो अपने-आप में बहुत बड़ा है. यानि नीतीश कुमार बड़े पदों पर बने रहेंगे.

'प्रधानमंत्री बनने का कोई योग नहीं': मनोज बताते हैं कि नीतीश कुमार का अभी जो महादशा चल रही है, वह राहु में शुक्र का है. शुक्र राज योग्य है, इसलिए 2025 तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. प्रधानमंत्री पद को लेकर कहा कि पीएम या फिर इंडिया गठबंधन का संयोजक बनना नीतीश कुमार के भाग्य में नहीं है और यह भाग्य धीरे-धीरे कमजोर होते जा रहे हैं. इसका अर्थ है कि नीतीश कुमार केंद्र का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे.

"नीतीश कुमार अभी कोई फैसला नहीं लेंगे. 2025 तक सीएम पद पर बने रहेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद सीएम बड़ा फैसला ले सकते हैं. संभव है कि लालू प्रसाद यादव को छोड़ देंगे. हालांकि नया साल में राहू उन्हें परेशान कर सकते हैं. पीएम या फिर इंडिया गठबंधन का संयोजक बनना भाग्य में नहीं है." -मनोज मिश्रा, ज्योतिषाचार्य, पटना

'2024 के रिजल्ट के बाद लेंगे बड़ा फैसला': आचार्य के अनुसार बिहार के परिपेक्ष में नीतीश कुमार की कुंडली में साफ है कि जनवरी में खरमास के बाद सूर्य का प्रकोप होगा. जनवरी से लेकर अप्रैल के महीने तक यानी लोकसभा चुनाव तक नीतीश कुमार स्थिर रहेंगे. चुनाव समाप्त होने के बाद ही नीतीश कुमार एक बड़ा निर्णय ले सकते हैं. ऐसा संभव है कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव को छोड़ देंगे.

'राहू कर सकता है परेशानी': नीतीश कुमार के जीवन में वर्तमान समय में राहु की महादशा चल रही है. हालांकि 2025 तक मुख्यमंत्री का पद नीतीश कुमार के पास ही रहेगा, लेकिन 2024 में नीतीश कुमार बिहार वासियों को एक बार फिर चौंकाने का काम करेंगे. मनोज मिश्रा ने कहा कि ग्रह दशा के कारण कुंडली भाग्य रेखा तय करती है कि आने वाला साल कैसा होगा है. इसलिए नया साल में नीतीश कुमार को राहू परेशान कर सकता है.

'तेजस्वी के साथ सीक्रेट मीटिंग', ललन सिंह बोले- 'मेरी छवि धूमिल की गयी, करूंगा मानहानि का दावा'

'पलटी मार सकते हैं नीतीश कुमार' जीतन राम मांझी ने बताया क्या चल रहा है JDU में

'ललन सिंह को हटाने की भविष्यवाणी हमने की थी, वो JDU के विधायकों को तोड़ने वाले थे इसलिए CM ने हटाया'- सुशील मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.