ETV Bharat / state

बिहार पुलिस के जवानों को आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी करेंगे ट्रेंड

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 3:40 PM IST

बिहार पुलिस के जवान बदलते वक्त के अनुसार खुद को तैयार रख पाएं इसके लिए उनकी ट्रेनिंग में बदलाव किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार नई ट्रेनिंग नीति में केंद्रीय बलों के ट्रेनरों से भी ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही दूसरे राज्य के पुलिस अधिकारी भी बिहार पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग दे सकेंगे.

Bihar police
बिहार पुलिस

पटना: बिहार पुलिस के जवानों को बिहार पुलिस के एक्सपर्ट के साथ-साथ आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के अफसरों से भी ट्रेनिंग मिलेगी. आने वाले दिनों में बिहार पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे.

पुलिस के जवानों को अपडेट रखने के लिए ये बदलाव किए जा रहे हैं. पुलिस अफसरों के प्रशिक्षण में गुणवत्ता बढ़ाई जाएगी. पुलिस के जवानों को चुनौतियों के लिए तैयार रहने की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें पैरामिलिट्री फोर्स के अफसर हर तरह की चुनैतियों का सामना करना सिखाएंगे.

देखें रिपोर्ट

केंद्रीय बलों के ट्रेनर देंगे ट्रेनिंग
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा "पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सबसे मूलभूत आवश्यकता है. किसी भी ऑर्गेनाइजेशन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह जरूरी है. अनुसंधान करना हो या अपराध नियंत्रण या फिर कोई और ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाना, सभी काम के लिए सही प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है. पुलिस पदाधिकारी को अच्छा प्रशिक्षण मिल सके इसके लिए नीति बनाई गई है. इसके तहत बिहार पुलिस के पूर्व या वर्तमान कुशल प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें ट्रेनिंग दिलवाई जाती है. तैयार किए जा रहे नीति के तहत बेहतर से बेहतर ट्रेनर से ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए अन्य राज्यों और केंद्रीय बलों के वर्तमान या पूर्व कुशल ट्रेनरों से ट्रेनिंग दिलाने की नीति बनाई गई है."

Jitendra kumar
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीटीएस नाथनगर और बीएमपी डुमराव में होने वाले पुलिस प्रशिक्षण को प्रशिक्षण निदेशालय स्तर से अपग्रेड किया जा रहा है. गौरतलब है कि पुलिस के जवान बदलते वक्त के अनुसार खुद को अपडेट रख पाएं इसके लिए प्रशिक्षण में बदलाव किया जा रहा है. बीते कुछ वर्षों में 24000 जवानों को प्रशिक्षण दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.