ETV Bharat / state

Bihar AQI : पटना में सांस लेना हुआ मुश्किल, जहरीली हुई हवा

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 4:09 PM IST

ठंड बढ़ने के साथ बिहार की राजधानी पटना (AQI In Patna) में तमाम कोशिशों के बावजूद वायु प्रदूषण पर लगाम नहीं लग पा रहा है. बेगूसराय सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. आलम ये है कि प्रदूषण कम करने के तमाम उपायों के बावजूद प्रदूषण का स्‍तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में जितने भी वायु प्रदूषित शहर है उसमें से दो तिहाई (Air Quality Index Of Patna) शहर बिहार के ही हैं. लोग जहरीली आवाज सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं. पढ़ें पूरी खबर

राजधानी पटना में वायु प्रदूषण
राजधानी पटना में वायु प्रदूषण

पटना: राजधानी पटना की (Air Pollution in Bihar) हवा जहरीली हो गई है. वह भी इतनी कि खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण (Patna Air Pollution) बढ़ने लगा है. सोमावार को राजधानी पटना में pm10 की मात्रा हवा में स्टैंडर्ड से 3 गुने से भी ज्यादा हो गई है और लगभग वह पहुंचकर चार गुणा तक पहुंच रही है. लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हो रहा है. बेगूसराय सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन गया है. पटना सहित बिहार के कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जा रहा है. पूरे भारत में जितने भी वायु प्रदूषित शहर है उसमें से दो तिहाई शहर बिहार के ही हैं, जहां लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स तेजी से बढ़ रहा है

ये भी पढ़ें : देश में मुंगेर तीसरा सबसे प्रदूषित शहर, जहरीली हवा से सांस की बीमारियों का खतरा

बेगूसराय का एयर क्वालिटी इंडेक्स 379 पर पहुंचा : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जो आंकड़े जारी किए हैं. उसमें दिखाया गया है कि बिहार के बेगूसराय का एयर क्वालिटी इंडेक्स 379 है जबकि बक्सर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 378 तक पहुंच गया है. छपरा में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 316 हो गया है. दरभंगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 तक चला गया है. कटिहार का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 327 है. वहीं पटना में इको पार्क के पास वायु प्रदूषण नियंत्रण मापक यंत्र लगा हुआ है. वहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 दिखा रहा है. सहरसा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 327 दर्ज किया गया है जबकि समस्तीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 357 दर्ज किया गया है

हवा में धूल कण : वायु प्रदूषण स्तर बढ़ने का मुख्य कारण हवा में धूल कण का मिलना है. जो लगातार जारी है. आज भी राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर जिस तरह बढ़ा है. उसका कारण पीएम 10 कण की मात्रा का बढ़ना ही है. राजधानी पटना में pm10 की मात्रा हवा में स्टैंडर्ड से 3 गुने से भी ज्यादा हो गई है और लगभग वह पहुंचकर चार गुनी तक पहुंच रही है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा : लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हो रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जरूर दावा करता है कि सड़क किनारे धूल का जो हैं उन्हें हटाया जा रहा है. वाटर फागिंग की जा रही है. बावजूद इसके राजधानी पटना सहित राज्य की जिन जिन जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हो रहा है. उसका मुख्य कारण हवा में पीएम 10कण की मात्रा का बढ़ना है. वह लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें : सावधान! देश का सबसे प्रदूषित शहर बना पटना.. और खराब हुई हवा, 426 तक पहुंचा AQI लेवल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.