ETV Bharat / state

Bihar News: अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सूचना जारी, 31 जुलाई तक करना होगा योगदान

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 4:45 PM IST

बिहार शिक्षा विभाग ने एक अहम निर्णय लेते हुए सभी जिलों में अवस्थित विभिन्न कोटि के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निर्धारित परिश्रमिक पर अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने के का निर्णय लिया है. विभाग की ओर से इस संबंध में सूचना भी जारी कर दी गई है.

बिहार में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति
बिहार में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति

पटना: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की तरफ से राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बारे में सूचना दे दी गई है. सूचना के अनुसार स्पष्ट किया गया है कि राज्य के सभी जिलों में अवस्थित विभिन्न कोटि के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निर्धारित पारिश्रमिक पर अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने का निर्देश देते हुए जिलावार रिक्ति उपलब्ध कराई गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Shikshak Niyojan: कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों के लिए बीएड अनिवार्य नहीं, शिक्षा विभाग ने सुधार के बाद जारी की नई अधिसूचना

किन विषयों के लिए होगी नियुक्ति: इनमें अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी और बॉटनी विषय शामिल है. विभाग के अनुसार विभाग के प्रावधान के अनुरूप शिक्षक नियोजन होने तक निर्धारित परिश्रमिक पर आवश्यकता के अनुसार विषयों के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जा सकती है.

बिहार में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया समझें: अतिथि शिक्षकों की सेवा को लेकर विभागीय स्तर पर जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार संकल्प में अंकित विषयों के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने के लिए उपलब्ध कराई गई रिक्ति के अधीन विद्यालयों से जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया 12 से 14 जुलाई तक होगी. इसके बाद 15 जुलाई तक विद्यालयों से प्राप्त याचना के आधार पर उपलब्ध कराए गए रिक्त पदों का तैयार किया जाएगा.

21 जुलाई को मेघा सूची तैयार होगी: वहीं, 16 जुलाई को स्वीकृति कर दी जाएगी, जबकि 17 जुलाई को विज्ञापन का प्रकाशन किया जाएगा. 17 से लेकर 20 जुलाई तक प्रकाशित किए गए विज्ञापन के संदर्भ में उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त किया जाएगा. 21 जुलाई को मेघा सूची तैयार कर दी जाएगी, जबकि 22 जुलाई को मेघा सूची का प्रकाशन हो जाएगा. 24 जुलाई को मेघा सूची पर आपत्ति किया जा सकेगा और आपत्तियों का निराकरण 25 जुलाई को किया जाएगा.

30 और 31 जुलाई तक करना होगा योगदान: अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन 26 जुलाई को किया जाएगा. 27 और 28 जुलाई को अंतिम मेधा सूची के संदर्भ में चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जबकि 29 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों से प्राप्त विकल्प के संदर्भ में डीईओ द्वारा स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन किया जाएगा. 30 और 31 जुलाई तक संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा अतिथि शिक्षकों का योगदान कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.