ETV Bharat / state

CM के व्यापारियों के आश्वासन पर महागठबंधन का तंज, कहा- झूठी पीठ थपथपा रही सरकार

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 3:02 PM IST

सीएम नीतीश कुमार बीते दिन व्यपारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि व्यापारियों को अब चिंता करने की बात नहीं है. इसी बयान का महागठबंधन ने सरकार की जमकर आलोचना की.

डिजाइन फोटो

पटना: सीएम नीतीश कुमार के व्यपारियों को दिए आश्वासन पर महागठबंधन ने तंज कसा है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने सीएम की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि बीते सालों में सिर्फ अपराध का ही ग्राफ बढ़ा है. वहीं, हम पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कितने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. यह जनता जानती है.

भाई वीरेन्द्र का CM पर तंज
भाई वीरेन्द्र ने कहा कि सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि बिहार में कितना अपराध बढ़ा है. दिन-दहाड़े हत्याएं हो रही हैं. यहां लोग एके-47 लहड़ा रहे हैं. भाई वीरेन्द्र ने कहा कि सरकार में रहकर सामने से देख रहे हैं कि किसे फंसाने का काम किया जा रहा है और किसे बचाने का.

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र और हम प्रवक्ता विजय यादव

'एनडीए सरकार में बढ़ा अपराध'
उधर, हम पार्टी प्रवक्ता विजय यादव के भी सुर कुछ इसी तरह थे. विजय यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के आने से बिहार में अपराध और भी बढ़ गया है. लेकिन, सरकार अपनी झूठ का पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि यही नीतीश कुमार जब पहली बार आए थे तो अपराध को कम करने के लिए लगातार एक्शन में थे. लेकिन, एनडीए में मिलने के बाद ढ़ीली रवैया में आ गए हैं.

  • JDU का नया स्लोगन: 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' https://t.co/UNXa9JdJRQ

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला ?
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बीते दिन व्यपारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि व्यापारियों को अब चिंता करने की बात नहीं है. वे खुल कर अपना काम कर सकते हैं. यहां अब पहले वाली बात नहीं है. उन्होंने कहा था कि जो भी कानून तोड़ेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Intro: नीतीश कुमार द्वारा कल व्यापारियों को दिए गए आश्वासन पर आज विपक्ष ने तंज कसा है और कहा कि नीतीश अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं यहां तो यह हालात है कि सरकारी आंकड़े ही बता रहे हैं की बिहार में अपराध की ग्राहक बढ़ा है


Body: व्यापारियों को संबोधित करते हुए कल नीतीश कुमार ने कहा था की आप लोग निश्चिंत होकर अपना काम करें पहली वाली स्थिति अब नहीं है अभी कानून का राज है और जो भी कानून तोड़ेंगे वह बक्से नहीं जाते हैं सरकार किसी को ना फंस आती है ना बचाती है इसके जवाब में आरजेडी के भाई बीरेंद्र ने कहा कि सरकारी आंकड़े ही बता रहे हैं की क्राइम का ग्राफ बढ़ा है कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन क्राइम नहीं हो रहा हो जहां तक रही फंसाने की बात तो आप खुद देख लीजिए फोटी सेवन को को कैसे प्लास्टिक का बता दिया जाता है सरकार में बैठे कुछ लोग अपराधियों को मदद कर रहे हैं वही आरजेडी के सुर में सुर मिलाते हुए हम पार्टी ने भी कहां की नीतीश कुमार कानून व्यवस्था पर अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं नीतीश कुमार बताएं कि कितने अपराधियों को अभी तक सजा करवाए हैं उनका पहला कार्यकाल सिर्फ ठीक था जब से बीजेपी के साथ आए हैं तब से कानून ब्यबस्था गड़बड़ा गया हैं नीतीश कुमार को चाहिए कि कानून व्यवस्था पर सर्वदलीय बैठक बुलाए।

बाइट--- भाई बिरेंद्र नेता आरजेडी

बाइट--- विजय यादव प्रवक्ता हम


Conclusion: बिहार में कानून व्यवस्था पर हर समय सवाल उठता रहा है यही कारण है कि व्यापारी वर्ग भयभीत रहते हैं अगर सरकार आश्वासन के बदले कोई ठोस कार्रवाई करे तो कानून व्यवस्था की हालत जो सुधर सकती है।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.