ETV Bharat / state

पटनाः नव नियुक्त टीचर्स का BRC पर आरोप, विवरणी भेजने के नाम पर की जा रही रुपये की मांग

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 8:56 PM IST

टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम का कहना है कि उनके पास कई शिकायतें आईं हैं, जिसमें शिक्षकों ने बताया है कि सरकार को विवरणी भेजने के नाम पर बीआरसी (Block Resource Centre) द्वारा उनसे पैसे की डिमांड की जा रही है. जो गलत है, इसकी जांच होनी चाहिए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

टीचर्स का BRC पर आरोप
टीचर्स का BRC पर आरोप

पटनाः बिहार में हाल ही नियुक्त हुए नए टीचरों से विवरणी भेजने के नाम पर पैसे की उगाही हो रही है. ये आरोप टीईटी शिक्षकों का है. टीईटी शिक्षक संघ (TET Teachers Association) के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना ने राज्य के सभी जिलों के डीईओ व डीपीओ से उनके जिलों में नए नियुक्त शिक्षकों की विवरणी को उपलब्ध कराने को कहा है, इस काम को करने के लिए प्रदेश के कई जिलों के बीआरसी यानि प्रखंड संसाधन केंद्र (Allegation of money demand to teachers on BRC) के बीआरपी द्वारा नए टीचर्स से पैसे की मांग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: शिक्षक नियोजन: काउंसलिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने किया बड़ा बदलाव, अब इस दिन जारी होगा शेड्यूल

टीचर्स सोशल साइट्स पर जता रहे नाराजगीः अमित विक्रम ने बताया कि इस बारे में उनके पास से कई जिलों से कॉल भी आ रहे हैं. अगर ऐसा है तो ये गलत बात है और विभाग को इस बारे में ध्यान देने की जरूरत है. इस बारे में टीचर्स सोशल साइट्स पर भी अपने गुस्से को जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह की सूचना शेखपुरा जिले के सदर ब्लॉक , मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर और भागलपुर जिले के सुल्तानगंज ब्लॉक से उनके पास आई है.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में 84 शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, लटकी विभागीय तलवार

भारत सरकार को जाता है डाटाः बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दरअसल नए नियुक्त शिक्षकों का डाटा हर जिले के सम्बंधित अधिकारियों से मांगा गया है. ये डाटा भारत सरकार को बजट के लिए भेजा जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर अवैध पैसे मांगे जा रहे हैं तो ये गलत है. टीचर्स भी जागरूक हो जाएं और पैसे न दें. इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 4, 2022, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.