ETV Bharat / state

21 फरवरी से अपनी सुविधानुसार खुल सकेंगे सभी प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थान, पटना DM का आदेश

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 10:11 AM IST

D
D

6 फरवरी को पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुबह 9:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक ही सभी स्कूलों को चलाने की अनुमति दी गई थी और इसी कड़ी में पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर द्वारा 6 फरवरी के आदेश को निरस्त करते हुए सभी प्राइवेट सरकारी और सभी निजी कोचिंग संस्थान को सुविधा अनुसार खोलने के आदेश जारी किए हैं.

पटना: राजधानी पटना में बीते दिनों कड़ाके की ठंड को लेकर जिला प्रशासन (Patna District Administration) की ओर से स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था. लेकिन अब ठंड का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. ऐसे में सर्दी में गिरावट दर्ज होने के बाद पटना जिला प्रशासन ने 21 फरवरी से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है.

ये भी पढ़ें: पटना डीएम ने कोरोना की स्थिति को लेकर की बैठक, जनप्रतिनिधियों से लिया फीडबैक

पटना जिला अधिकारी ने 6 फरवरी को जारी अपने आदेश को निरस्त करते हुए 21 फरवरी से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. ठंड में आई कमी के बाद सोमवार से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को अपने-अपने निर्धारित समय पर खोलने के निर्देश पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पटना डीएम और एसपी ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के साथ की बैठक, नगर कीर्तन की घटाई गई समय सीमा

गौरतलब है कि 6 फरवरी को पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुबह 9:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक ही सभी स्कूलों को चलाने की अनुमति दी गई थी और इसी कड़ी में पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर द्वारा 6 फरवरी के आदेश को निरस्त करते हुए सभी प्राइवेट सरकारी और सभी निजी कोचिंग संस्थान को सुविधा अनुसार खोलने के आदेश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: पटना DM और SSP ने सर्राफा व्यापारियों के साथ की बैठक, दुकानदारों ने ये रखी मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.