ETV Bharat / state

सचिवालय समेत सभी सरकारी दफ्तरों में 100 फीसदी उपस्थिति के साथ शुरू हुआ कामकाज

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 12:37 PM IST

बिहारभर के सभी सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की 100 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का फरमान जारी किया गया. इसके बाद सचिवालय समेत कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी ससमय पहुंचे.

बिहार सचिवालय
बिहार सचिवालय

पटना : तकरीबन 70 दिनों के बाद बिहार में सचिवालय सहित सभी सरकारी दफ्तरों में 100 प्रतिशत उपस्थिति देखी गई. इस संबंध में राज्य सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों को निर्देश जारी कर दिया है. इसके बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय पहुंचे.

सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को निर्देश की चिट्ठी सभी जिलों को भेजी थी. इसके बाद मंगलवार को सचिवालय के तमाम दफ्तरों में कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई. राज्य सरकार ने निर्देश में स्पष्ट कहा है कि 1 जून 2020 से सभी का सरकारी दफ्तरों में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज सुनिश्चित की जाए. हालांकि, नई गाइडलाइन के साथ कार्यालयों में कर्मचारियों को काम करने के निर्देश दिया है. जिसमें सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना, एक दूसरे से दूरी बनाकर रहना और मास्क पहनना अनिवार्य है.

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

'संक्रमण से खुद बचें और दूसरों को बचाएं'
वहीं, कुर्सी 8 टेबल लगाने के लिए सरकार ने निर्देश दिया है कि कोई भी कर्मचारी एक दूसरे के सामने न हो ऐसी व्यवस्था की जाए. किसी भी तरह के संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण में आने के बाद इसकी सूचना तत्काल अपने अधिकारी को दी जाए. अगर किसी कारणवश कोई कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाता है, तो इसकी सूचना अपने संबंधित अधिकारी को दें. एहतियातन क्वॉरेंटाइन में रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.