ETV Bharat / state

कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रतिदिन की जा रही समीक्षा, सभी DM आवश्यक प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकृत

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:59 AM IST

सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव ने बताया कि राशनकार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है. अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं.

healthhealth
health

पटनाः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में समीक्षा कर आवश्यक निर्देष दिये जा रहे हैं. राज्य सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकृत किया है. जिसको ध्यान में रखते हुए कई जिलाधिकारियों की ओर से आवश्यक कार्रवाई की गयी है.

11 लाख 13 हजार 568 राशन कार्ड वितरित
अनुपम कुमार ने बताया कि मास्क का उपयोग करने के लिए सरकार की ओर से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नाॅर्म्स का अनुपालन करने के साथ-साथ वलनरेबल ग्रुप अर्थात 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलायें और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को सिक्योर करने के लिए लगातार अपील की जा रही है. रेडियो, टेलीविजन, माइकिंग और अन्य सभी माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को और शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया जा रहा है.

विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण
सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव ने बताया कि राशनकार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है. अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. इनमें से अब तक 11 लाख 13 हजार 568 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं. इस प्रकार लगभग 48 प्रतिशत यानि बनाये गये आधे राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है.

कृषि इनपुट अनुदान के तहत 730 करोड़ रूपये की राशि की गई थी स्वीकृत
सूचना सचिव ने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 4 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 10 करोड़ 16 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. इस वर्ष फरवरी, मार्च और अप्रैल माह में असामयिक वर्षापात और ओलावृष्टि के कारण हुई फसल क्षति को देखते हुए कृषि इनपुट अनुदान के तहत 730 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गयी थी. जिसमें से अभी तक 568.14 करोड़ रूपये की राशि 18 लाख 39 हजार 666 किसानों के बीच वितरित की जा चुकी है.

24 घंटे में कोरोना के 704 नये पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 251 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 9,792 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 704 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और वर्तमान में बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 4,076 एक्टिव मरीज हैं. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,505 सैंपल्स की जांच की गई है.

मास्क नहीं पहनने वाले 14,954 व्यक्तियों पर फाइन
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से एक जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 01 कांड दर्ज किया गया है और 02 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. पिछले 24 घंटे में 751 वाहन जब्त किये गये हैं और 17 लाख 51 हजार 600 की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 04 कांड दर्ज किये गये हैं और 04 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 5,603 वाहन जब्त किए गए हैं और 01 करोड़ 65 लाख 94 हजार रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.


जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मास्क न पहनने पर भी फाइन का प्रोविजन किया गया है और इस दिशा में भी कार्रवाई की गयी है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,373 व्यक्तियों से 02 लाख 18 हजार 650 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. इस प्रकार 05 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 14, 954 व्यक्तियों से 07 लाख 47 हजार 700 रूपये की राशि वसूल की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.