ETV Bharat / state

फिल्म 'अग्निसाक्षी' के सेट पर अक्षरा सिंह, एक्टर आकाश यादव के साथ वायरल हुई तस्वीर

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 3:37 PM IST

भोजपुरी फिल्म अग्निसाक्षी (Bhojpuri film Agnisakshi) के सेट से अक्षरा सिंह और आकाश यादव की एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें दोनों काफी शानदार लुक में नजर आ रहे हैं.

अक्षरा सिंह आकाश यादव की फोटो वायरल
अक्षरा सिंह आकाश यादव की फोटो वायरल

पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री की दमदार अदाकार अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) इन दिनों अपनी नई फिल्म अग्निसाक्षी की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच 'अग्निसाक्षी' के सेट से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो काफी चर्चा में बनी हुई है. इस तस्वीर में वो एक्टर आकाश यादव के साथ नजर आ रही हैं, जो इस फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Akshara Singh Akash Yadav photo viral) हो रही है.

ये भी पढ़ेंः अक्षरा की नई फिल्म 'अग्निशाक्षी' का फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले- पीली साड़ी में शानदार दिख रही हो

'अग्निसाक्षी' में जल्द आएंगे नजरः आकाश और अक्षरा जल्द ही अपनी इस भोजपुरी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. आकाश, अक्षरा के साथ फिल्म 'अग्निसाक्षी' में काम कर रहे हैं. जो तस्वीर सामने आई है उसमें पुलिस की वर्दी में आकाश और पीली साड़ी पहने भारतीय लुक में अक्षरा सिंह काफी जच रहीं हैं. जब एक्टर आकाश यादव पुलिस के गेटअप में 'अग्निसाक्षी' की शूटिंग के सेट पर पहुंचे तो उनको देखकर हर कोई बस देखता रहा गया. इस फिल्म को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. लोगों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

फुल एंटरटेनिंग होगी फिल्मः 'अग्निसाक्षी' फिल्म में भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह और आकाश यादव के अलावा एक्टर प्रदीप पांडेय चिन्टू लीड रोल में हैं. शूटिंग के दौरान कई ट्विस्ट देखने को मिले हैं, जो कि ऑडियंस के लिए फुल एंटरटेनिंग होगा. बता दें कि आकाश यादव फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं. वहीं इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में हुई है. 'अग्निसाक्षी' को लेकर आकाश काफी एक्साइटेड हैं. अक्षरा सिंह और प्रदीप पांडेय चिन्टू के साथ आकाश यादव पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक जब सामने आया था उसमें भी अक्षरा सिंह काफी अट्रैक्टिव नजर आईं थीं. जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित थे और उन्होंने अपने कई पॉजेटिव कमेंट भी दिए थे.

फिल्म 'अग्निसाक्षी' में अक्षरा सिंह व अन्य
फिल्म 'अग्निसाक्षी' में अक्षरा सिंह व अन्य

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स की साइन की तीन फिल्मेंः आपको बता दें कि हाल ही में अक्षरा सिंह ने वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स की 3 महत्वपूर्ण फिल्मों को साइन किया है. ये तीनों फिल्में महिला प्रधान कहानी पर आधारित होंगी, जिसकी मुख्य भूमिका में अक्षरा सिंह होगीं. वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के प्रमुख रत्नाकर कुमार ने उन्हें अपने तीनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए सिलेक्ट किया है. इसकी जानकारी भी अक्षरा सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रत्नाकर कुमार के साथ एक फोटो शेयर करते हुए दी थी. उनका मानना है कि उनकी आने वाली तीनों फिल्में एक से बढ़कर एक होने वाली हैं. इसके लिए वे समर्पित भाव से काम करने वाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.