ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर जहाज देख खुशी से झूम उठे बच्चे, कहा- अब उड़ने की है इच्छा

author img

By

Published : Aug 4, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 11:11 AM IST

डिजाइन फोटो

एक एनजीओ के प्रयास से स्लम बच्चों को एयरपोर्ट का घुमाया गया. एनजीओ की इस पहल से बच्चों में एक नई उर्जा देखने को मिली है. हवाई अड्डा देखने आए बच्चों ने कहा कि वे पहली बार एयरपोर्ट देखने आए हैं. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.

पटना: जिले के कई स्लम बच्चों को शनिवार को जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना लाया गया. बच्चों को यहां हैलिपेड से लेकर हवाई जहाज की उड़ानों की प्रक्रिया बताई गई. जिससे बच्चे काफी खुश नजर आए. पूरा एयरपोर्ट घुमाने के बाद बच्चों को इससे जुड़ी शिक्षा भी दी गई.

patna
एयरपोर्ट कार्यों का प्रशिक्षण लेते बच्चे

एनजीओ ने की पहल
दरअसल, एक एनजीओ के प्रयास से स्लम बच्चों को एयरपोर्ट पर घुमाया गया. एनजीओ की इस पहल से बच्चों में एक नई उर्जा देखने को मिली. हवाई अड्डा देखने आए बच्चों ने कहा कि वे पहली बार एयरपोर्ट देखने आए हैं. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. एक बच्चे ने कहा कि एयरपोर्ट आकर उसे बहुत कुछ सीखने को मिला है. जहाज देखकर काफी खुशी मिल रही है. बच्चों ने एयरपोर्ट में काम करने की चाहत जताई. साथ ही कहा कि उनकी जहाज में उड़ने की बड़ी इच्छा है.

patna
एयरपोर्ट में बैठे स्लम बच्चे

उड़ान भरने की जानकारी
एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि समय-समय पर स्लम बच्चों को लाकर एयरपोर्ट दिखाया जाता है. इससे बच्चों के बौद्धिक ज्ञान विकसित होगा है. बच्चों को एयरपोर्ट का काम बताया गया है. उन्होंने कहा कि किस प्रकार जहाज उड़ान भरता है, उसे नजदीक से दिखाया गया. एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि आने वाले 15 अगस्त, 26 जनवरी और 2 अक्टूबर को फिर से बच्चों को यहां लाकर एयरपोर्ट के बारे में बताया जाएगा. ताकि उन्हें प्रेरणा मिल सके.

पेश है रिपोर्ट

बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम
निदेशक ने कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से समय-समय पर एयरपोर्ट में कार्यों की जानकारी दी जाती है. खासकर इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को लेकर किया जाता है. इस बार स्लम के बच्चों की बारी थी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई और बच्चों को भी इस तरह से एयरपोर्ट पर घुमाया जाता रहेगा और इससे जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी.

Intro:एंकर पटना के स्लम बस्ती के बच्चे को आज जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना लाया गया एक एनजीओ के प्रयास से स्लम बस्ती के बच्चे को एयरपोर्ट के अंदर ले जाकर हेलिपैड से लेकर हवाई जहाज उड़ने की प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझाया गया और दिखाया गया स्लम बस्ती के बच्चे यह सब देखकर काफी खुश नजर आए बच्चों ने कहा कि पहली बार हम लोग एयरपोर्ट के अंदर आकर इस तरह की चीज देख रहे हैं इससे हमें काफी खुशी मिली है


Body:वहीं एयरपोर्ट के निदेशक का कहना है कि अब समय समय पर स्लम बस्ती के बच्चे को लाकर एयरपोर्ट को दिखाया जाएगा उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में बौद्धिक ज्ञान विकसित होगा और एयरपोर्ट में किस तरह के स्टाफ होते हैं क्या-क्या काम होता है इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी उन्होंने कहा कि आज बच्चे को हेलीपैड से लेकर हवाई जहाज के उड़ने तक के समय तक उन्हें दिखाया गया और बताया भी गया है कि किस तरह से रनवे पर हवाई जहाज दौड़ते हुए ऊपर उड़ता है इससे बच्चे काफी खुश नजर आए अब 15 अगस्त 26 जनवरी और 2 अक्टूबर के मौके पर भी हम चाहेंगे कि स्लम बस्ती के बच्चे पटना एयरपोर्ट आए और वह देखें जिससे कि उन्हें प्रेरणा मिलेगी


Conclusion:एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह के काम किए जाते हैं और खास करके बच्चों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है इस बार स्लम बस्ती के बच्चे ने जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई जहाज को उड़ते देखा और हेलीपैड के बारे में जानकारी ली निश्चित तौर पर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे और साथ-साथ स्वयंसेवी संगठन जिसके साथ बच्चे आए थे उन्होंने भी खुशी जाहिर की और एयरपोर्ट प्रबंधन को जाने बाद दिया एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि समय-समय पर हम बच्चों को एयरपोर्ट में होने वाले गतिविधि से अवगत कराते रहेंगे
Last Updated :Aug 4, 2019, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.