ETV Bharat / state

Bihar AQI Today: धुंध और कोहरे से बढ़ रहा वायु प्रदूषण, स्थिति लगातार चिंताजनक, AQI 300 के पार

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 1:37 PM IST

Air quality index in Patna
Air quality index in Patna

बिहार के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 300 के पार पहुंच गया है. राजधानी के इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 है. वहीं मोतिहारी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब पहुंच गया है. मुजफ्फरपुर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 340 है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार (Air quality index in Patna) पहुंच गया है. राजधानी के इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 है. वहीं मोतिहारी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब पहुंच गया है. मोतिहारी में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 दर्ज किया गया है. वहीं बेतिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासी

मोतिहारी और बेतिया में 400 के करीब पहुंचा AQI: बिहार में केवल राजधानी की हवा खराब नहीं है. बल्कि बिहार के हर जिले का हाल बेहाल है. मुजफ्फरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 340 है. कटिहार की अगर बात करें तो कटिहार में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 356 तक पहुंच गया है. बिहारशरीफ में एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार उछाल देखा जा रहा है और आज एयर क्वालिटी इंडेक्स भाग 390 पार कर गया है. साथ ही मोतिहारी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 दर्ज किया गया है. वहीं बेतिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 तक पहुंच गया है. 400 के करीब AQI लेवल स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है.

हवा में बढ़ी pm10 की मात्रा: बिहार के विभिन्न शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का एकमात्र कारण हवा में पीएम 10 कण की मात्रा में बढ़ोतरी है, यह बढ़ोतरी निरंतर जारी है. राजधानी पटना में हवा में धूल कण की मात्रा जहां स्टैंडर्ड से 3 गुना ज्यादा है. वहीं अगर बेतिया, मोतिहारी और पूर्णिया की बात करें तो हवा में धूल कण की मात्रा स्टैंडर्ड से 500 तक पहुंच गई है. यही कारण है कि राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है. लोग लगातार जहरीली हवा सांस के रूप में ले रहे हैं कुल मिलाकर देखें तो वायु प्रदूषण बोर्ड कुछ भी दावा कर ले लेकिन फिलहाल अभी राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लोग जहरीली हवा सास के रूप में ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से भी ज्यादा दमघोंटू बिहार की हवा, कई शहरों में 400 के पार पहुंचा AQI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.