ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'सासाराम हिंसा पर सरकार फेल्योर'.. AIMIM विधायक अख्तरुल इमान ने साधा निशाना

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:37 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम में हुई हिंसा पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने प्रतिक्रिया (Akhtarul Iman reaction on Sasaram violence) व्यक्त की है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे सरकार की विफलता बताई. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के आने से पहले इस तरह की हिंसा सरकार का फेल्योर है. पढ़ें पूरी खबर..

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर निशाना

पटना: बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद हुई हिंसा की घटना पर सियासी बयानबाजी शुरू है. सासाराम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले हिंसा हुई है और उसके कारण बयानबाजी हो रही है. एआईएमआईएम के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने घटना को लेकर सरकार पर निशाना (AIMIM state president targets government) साधा है. अख्तरुल इमान ने कहा यदि अमित शाह के दौरे से पहले इस तरह की घटना हो रही है तो यह गवर्नमेंट का फेल्योर है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: रामनवमी के बाद सासाराम में बवाल, दो घरों को फूंका.. धारा 144 लागू

AIMIM सरकार पर साध रही निशानाः आईएमआईएम के विधायक ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं तो यहां नक्कारे बजनी चाहिए. शहनाई बजनी चाहिए. यदि अमित शाह के आने से खून बहता है तो यह सरकार का फेल्योर है. सासाराम में हुई हिंसा की घटना को लेकर जहां बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है और इसे अमित शाह के दौरे को विफल करने की साजिश बता रही है. वहीं महागठबंधन के घटक दल के नेता बीजेपी पर माहौल खराब करने का आरोप लगा रहे हैं. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं. वहीं महागठबंधन के घटक दल द्वारा एआईएमआईएम को बीजेपी का बी टीम बताया जा रहा है. अब अख्तरुल इमान के बयान पर देखना है. महागठबंधन के घटक दल के नेता किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं.

रामनवमी के बाद सासाराम में खराब हुआ माहौलः बता दें कि सासाराम में रामनवमी के बाद महौल गरम हो गया है. यहां दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी हुई है. इसमें कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. साथ ही एक दुकान को भी जला दिया गया. इसके अलावा कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है. रामनवमी का जुलूस निकलने के बाद सासाराम में हिंसा शुरू हुई. इस घटना को लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

"यदि अमित शाह के दौरे से पहले इस तरह की घटना हो रही है तो यह गवर्नमेंट का फेल्योर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं तो यहां नक्कारे बजनी चाहिए. शहनाई बजनी चाहिए. यदि अमित शाह के आने से खून बहता है तो यह सरकार का फेल्योर है" - अख्तरुल इमान, विधायक, एआईएमआईएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.