ETV Bharat / bharat

Bihar News: रामनवमी के बाद सासाराम में बवाल, दो घरों को फूंका.. धारा 144 लागू

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 8:43 PM IST

रामनवमी के बाद बिहार के रोहतास जिले के सासाराम से हिंसा की खबर सामने आ रही है. दो पक्ष यहां आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर पथराव करने लगे. तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

sasaram Etv Bharat
sasaram Etv Bharat

सासाराम में बवाल

सासाराम: बिहार के सासाराम में रामनवमी के दूसरे दिन आज दो पक्षों के विवाद के बाद आसामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गई. वहीं वाहनों में तोड़फोड़ के साथ साथ कई झोपड़ीनुमा दुकान को आग के हवाले कर दिया गया. इस दौरान दो घरों में आगजनी की गई है. वहीं मौके पर जिलाधिकारी व एसपी भी कैम्प कर रहे हैं. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि दो अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह सासाराम के दौरे पर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें - Violence In Nalanda: सासाराम के बाद नालंदा में भड़की हिंसा की आग, गाड़ियों को फूंका, फायरिंग में 5 घायल

सासाराम में रामनवमी के बाद हिंसक झड़प: घटना के बाद जिला मुख्यालय सासाराम के कादिर गंज मुबारक गंज चौखंडी नवरत्न बाजार में पूरी तरह से दुकान बंद हो गई हैं. वहीं तनाव की स्थिति कायम है. पुलिस के जवान लगातार माइकिंग कर रहे हैं. स्थिति से निपटने के धारा 144 लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के विवाद में जमकर पत्थरबाजी हुई है. पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल है.

दो पक्षों में पथराव: रामनवमी के जुलूस के बाद हुई इस घटना के बाद दो पक्षों में तनाव का माहौल है. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव की स्थिति दोनों पक्षों की ओर से बनी हुई है. सासाराम शहर से गोला बाजार जाने वाली सड़क पत्थर, ईंट से पूरी तरह से पटा हुआ है. वहीं कई बाइकों में तोड़फोड़ भी की गई है. नगर थाना के शहजलाल पीर में दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी की गई है.

''अभी स्थिति नियंत्रण में है. तनाव हुआ था. एसपी ,डीएम और जितने भी जिले के पदाधिकारी हैं सभी यहां मौजूद हैं. किसी को गोली नहीं लगी है.''- नवीन चन्द्र झा, डीआईजी, शाहाबाद प्रक्षेत्र

क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार रामनवमी में जुलूस का समापन होने के बाद एक पक्ष के लोगों ने पंडाल में आग लगा दी थी. इसके बाद से माहौल तनावपूर्ण हो गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने शुक्रवार की सुबह इसके खिलाफ हंगामा किया. बकझक हिंसा में तब्दील हो गई. इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा, कई गाड़ियों को तोड़ दिया, घरों को आग के हवाले कर दिया. वही एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

"माहौल को शांतिपूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. फायरिंग की घटना नहीं हुई है. वहीं इस घटना में एक पुलीस कर्मी का सर फटा है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. धारा 144 लगा दी गई है. मामले पर नजर बनाकर रखी जा रही है."-चंद्रशेखर प्रसाद, एडीएम रोहतास

पढ़ें - Violence In Sasaram: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम हिंसा बड़ी साजिश! BJP और RJD का आरोप

पढ़ें - Clashes On Ram Navami : रामनवमी पर आगजनी के दूसरे दिन बंगाल के हावड़ा में पथराव

पढ़ें - Stone Pelting in gujarat : वडोदरा में राम नवमी जुलूस पर पथराव, तनाव के बाद पुलिस बल तैनात

Last Updated :Mar 31, 2023, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.