ETV Bharat / state

AIMIM विधायक अख्तरुल इमान ने हैदराबाद महानगर चुनाव में जीत का किया दावा

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 11:15 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:42 PM IST

बिहार में एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने हैदराबाद महानगर चुनाव में जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी के बड़े नेताओं पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहती है.

AIMIM विधायक ने किया हैदराबाद में जीत का दावा
AIMIM विधायक ने किया हैदराबाद में जीत का दावा

पटना: बिहार में एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान हैदराबाद महानगर चुनाव प्रचार में गए थे. चुनाव प्रचार से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि इस बार भी हैदराबाद महानगर के चुनाव में हमारी पार्टी की ही जीत होगी.

AIMIM विधायक ने किया हैदराबाद में जीत का दावा

बीजेपी बिगाड़ रही सामाजिक सौहार्द
विधायक अख्तरुल इमान ने आरोप लगाया कि हैदराबाद में बीजेपी के बड़े नेता जाकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते हैं, लेकिन वहां की जनता के सामने उनकी एक भी नहीं चलेगी. बीजेपी के कितने भी बड़े नेता आकर वहां प्रचार कर लें लेकिन इस बार भी हमारी पार्टी की जीत हैदराबाद महानगर चुनाव में तय है.

सीएम योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज
साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ वहां पर आकर हैदराबाद शहर के नाम बदलने की बात करते हैं. उन्हें अपने राज्य की गरीबी, अशिक्षा, भुखमरी नहीं दिखती है. निश्चित तौर पर भाजपा के बड़े नेता देश की समस्या की तरफ नहीं देखकर हमेशा धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं.

बिहार में खुलेआम बिक रही शराब
अख्तरुल इमान ने बिहार सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि 15 साल किस तरह का शासन नीतीश कुमार बिहार में चला रहे हैं, वो बिहार की जनता खुली आंखों से देख रही है. किस तरह से बिहार में अपराध बढ़े हैं, किसानों का क्या हाल है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. निश्चित तौर पर बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी खुलेआम शराब बिक रही है.

Last Updated :Dec 15, 2020, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.