ETV Bharat / state

कृषि विधेयक के समर्थन में उतरे कृषि मंत्री प्रेम कुमार, कहा- विपक्ष कर रहा बिचौलिए का बचाव

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 4:30 PM IST

बिहार के कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग बीजेपी कार्यालय के सामने हंगामा किया है, जो कि गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार है. इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार
Prem Kumar

पटना: एक तरफ पूरा विपक्ष शुक्रवार को पटना की सड़कों पर कृषि विधेयक का विरोध कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कृषि मंत्री प्रेम कुमार अपने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय से बाहर निकलकर सड़क पर कृषि विधेयक के पक्ष में नारेबाजी की.

इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि विपक्ष के लोग गलत तरीके से इस विधेयक को प्रचारित कर रहे है, जबकि इससे किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. उनकी आमदनी बढ़ेगी. किसान आत्मनिर्भर होगा. उन्होंने कहा कि किसान को सबल बनाने के लिए ये बिल लाया गया है, जो लोग इसका विरोध कर रहें है. वो बिचौलिए का साथ दे रहे है.

प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

क्या कहते हैं कृषि मंत्री प्रेम कुमार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बीजेपी कार्यालय के सामने आकर विपक्ष के लोगों ने हंगामा किया है, जो कि गलत है. बीजेपी ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे करने वालों को जबाव दिया जाएगा.

उन्होंने कहा 'चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा की है. हम इसका स्वागत करते हैं. हम पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार है. इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. फिर से दो तिहाई बहुमत से हम सरकार बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.