तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामले में ADM केके सिंह ने रखा अपना पक्ष

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 6:24 PM IST

एडीएम केके सिंह ने दिया स्पष्टीकरण

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामले में एडीएम केके सिंह (Patna ADM KK Singh) ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए उन्होंने लाठी चलाई थी. उनका मकसद तिरंगे को अपमान करने का नहीं था. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: राजधानी पटना में बीते 22 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थियों ने भर्ती में देरी के विरोध में डाकबंगला चौराहा पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया और इस लाठीचार्ज (ADM KK Singh Lathi Charge In Patna) का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पटना एडीएम केके सिंह एक प्रदर्शनकारी को डंडे से बेरहमी से पीटते हुए नजर आए थे. छात्र अपने हाथो में राष्ट्रीय ध्वज ले रखा था. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने एडीएम से स्पष्टीकरण की मांग की थी.

ये भी पढ़ें-महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जाप का राजभवन मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

लाठीचार्ज मामले में एडीएम ने दिया स्पष्टीकरण: पटना लाठीचार्ज मामले में एडीएम केके सिंह ने बुधवार को पटना जिला प्रशासन के समक्ष दिए गए स्पष्टीकरण में यह जानकारी दी है कि 22 अगस्त को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन्होंने लाठी चलाई थी. हालांकि, उनका उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना नहीं था. बता दें कि लाठीचार्ज का वीडियो सामने आने के बाद पटना के जिला जिलाधिकारी ने जांच कमेटी को इस मामले की जांच के आदेश दिए थे और एडीएम से अपना पक्ष रखने को कहा था.

शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया था प्रदर्शन: जानकारी के अनुसार एडीएम केके सिंह ने पटना जिलाधिकारी को दिए गए अपने स्पष्टीकरण में यह साफ किया है कि 22 अगस्त को पटना के डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग को तोड़ प्रदर्शनकारी राजभवन की ओर बढ़ना चाह रहे थे, जिसे रोकने के लिए उन्होंने लाठीचार्ज किया था. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना नहीं था.

जिलाधिकारी ने दिए थे जांच के आदेश:गौरतलब है कि पूरे मामले के सामने आने के बाद पटना जिला अधिकारी ने घटना पर नाराजगी जताई थी. दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज को लेकर जांच की बात कही थी. बुधवार को इसी कड़ी में जांच कमेटी के समक्ष पटना एडीएम ने इस पूरे मामले में अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से जमा करवाया है.

क्या था पूरा मामला: सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th Phase Teacher Recruitment) को लेकर 22 अगस्त को छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. पटना के लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिंह ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से मार मारकर उसका सिर फोड़ दिया, उसे बेहोश कर दिया. जिसके बाद मामले के जांच के आदेश दिया गया था.

ये भी पढ़ें-बोले तेजस्वी.. पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की जांच जारी.. दोषी पाए गए ADM तो मिलेगी सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.