ETV Bharat / state

जेईई मेन सेशन वन का परिणाम जारी, बिहार के आदित्य अजय बने स्टेट टॉपर

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 6:26 PM IST

जईई मेन की परीक्षा का रिजल्ट (JEE Main Exam Result) जारी कर दिया गया है. इस बार टॉपर्स की सूची में दक्षिण के राज्यों का दबदबा देखने को मिला है. बिहार से स्टेट टॉपर आदित्य अजेय बने हैं. वे आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस पढ़ना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Jee Main परीक्षा में आदित्य अजय बने स्टेट टॉपर
Jee Main परीक्षा में आदित्य अजय बने स्टेट टॉपर

पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने सोमवार देर रात जेईई मेन सेशन वन (Jee Main result 2022) का परिणाम जारी कर दिया. इस परीक्षा में बिहार के आदित्य अजय को 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त (Aditya Ajay Topper Of Bihar In JEE Main Exam) हुआ है. ये बिहार के टॉपर बने हैं. इस बार बिहार से किसी छात्र को सौ प्रतिशत अंक नहीं मिला है. जबकि देश भर से इस बार कुल 14 टॉपर्स हैं, जिन्हें हंड्रेड परसेंटाइल मिले हैं. इन टॉपरों में एकमात्र लड़की स्नेहा परीक है, जो असम से हैं.

यह भी पढ़ें: JEE Main Result 2022: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

IIT मुंबई से पढ़ाना चाहते हैं आदित्य : स्टेट टॉपर आदित्य अजय मूल रूप से पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड के बेलाही गांव के निवासी है. बिहार के स्टेट टॉपर आदित्य अजय आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस पढ़ना चाहते हैं. आदित्य के पिता अजय कुमार सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. आदित्य ने पांचवी तक पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से और उसके बाद छठी कक्षा से दसवीं कक्षा तक की शिक्षा रामकृष्ण मिशन देवघर से पूरी की है. बारहवीं उन्होंने चकिया के लेबान पब्लिक स्कूल से किया है.

असीम बने स्टेट सेकंड टॉपर: बिहार से सेकंड टॉपर समस्तीपुर के सराय गंज के रहने वाले असीम आनंद हैं. इनको परीक्षा में 99.74 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है. बता दें कि जेईई सेशन वन परीक्षा में बिहार से 80 हजार के करीब छात्र शामिल हुए थे. जेईई मेन का दूसरा सेशन 21 जुलाई से 29 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा. इस बार एनटीए ने सेशन 1 का आंसर की 6 जुलाई को जारी किया. इसके पांच दिन बाद रिजल्ट जारी किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि आंसर की जारी होने के 5 दिन के बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया.

Last Updated :Jul 12, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.