ETV Bharat / state

Smart Meter In Bihar: उत्तर बिहार में स्मार्ट मीटर लगाएगी अडानी की कंपनी, दो कंपनियों से करार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 2:04 PM IST

Smart Meter in Bihar
उत्तर बिहार में स्मार्ट मीटर लगाएगी अडानी ग्रुप

बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने के जरिए अडानी ग्रुप ने अपनी एंट्री मारी है. शुक्रवार को नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया है. जिसके तहत राज्य के कई जिलों में कुल 57.72 लाख स्मार्ट मीटर (Smart Meter in Bihar) लगाने का एग्रीमेंट किया गया है.

पटना: बिहार में बिजली चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है. ऐसे में इस पर रोकथाम लगाने के लिए हर जगह स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. हालांकि बिहार प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के मामले में टॉप पर है. लेकिन कई इलाके ऐसे है, जहां अभी भी स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़े- Good News : 65 साल बाद पहली बार बिहार बिजली बोर्ड को मुनाफा, सवाल- क्या स्मार्ट मीटर ने दिलाई उपलब्धि?

24.73 लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे: इस बीच शुक्रवार को नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य प्रकाश एवं नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के बीच विद्युत भवन में 24.73 लाख स्मार्ट मीटर लगाने हेतु एग्रीमेंट किया गया. इसके तहत पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा में मीटर लगाए जाएंगे. इसके अलावा एनबीपीडीसीएल ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ गोपालगंज, वैशाली, सीवान, सारण, समस्तीपुर में 27.99 लाख स्मार्ट मीटर लगाने हेतु एग्रीमेंट किया.

बिजली चोरी पर लगे लगाम: बिहार में स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे की बिजली चोरी पर लगाम भी लग सके और बिजली कंपनी को राजस्व का प्राप्ति भी हो. इसी को ध्यान में रखते हुए नॉर्थ बिहार में स्मार्ट मीटर घर-घर लगाने के उद्देश्य से इकारनामा हुआ है.

"स्मार्ट मीटर लगाने से पहले सभी को जागरूक किया जाएगा. हमारे अभियंताओं की टीम लगातार उनकी मॉनिटरिंग करेगी." - डॉ आदित् प्रकाश, एमडी, एनबीपीडीसीएल

स्मार्ट मीटर लगाने में बिहार टॉप पर: बता दें कि बिहार लगभग 20 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर के साथ पूरे देश में अव्वल है. इन दोनों एग्रीमेंट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर लगाया जाएगा. दोनों कंपनियां मीटर लगाने की शुरुआत मई 2024 से करेंगी एवं जनवरी 2026 तक कार्य समाप्त हो जायेगा. सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि दोनों डिस्कॉम कंपनियां ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत कर चुकी है. वहां हमें उपभोक्ताओं का सहयोग भी मिल रहा है.हमारी टीम ऊर्जा चौपाल के माध्यम से लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदों के विषय में जागरूक कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.