ETV Bharat / state

पटना में छात्रा को गोली मारने वाला शख्स गिरफ्तार, बोला बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाया

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:29 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 11:10 PM IST

बेऊर में छात्रा को गोली मारने वाला शख्स गिरफ्तार
बेऊर में छात्रा को गोली मारने वाला शख्स गिरफ्तार

पटना के बेऊर इलाके में छात्रा को गोली मारने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्रा को गोली उसके पूर्व प्रेमी ने मारी थी. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और कारतूस को भी बरामद कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी को हथियार मुहैया कराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पटना: राजधानी पटना के बेऊर इलाके में छात्रा को गोली (Girl Shot In Patna) मारने वाला शख्य आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस मामले को लेकर काफी बवाल मचा था. गोली मारने वाले शख्य कोई और नहीं, बल्कि छात्रा का पूर्व प्रमी है. पुलिस को दिए अपने बयान में आरोपी ने बताया कि छात्रा ने उसके साथ बेवफाई (Accused Arrested For Shooting School Girl) की थी. इसी कारण उसने बदला लेने के नीयत से घटना को अंजाम दिया था. पटना पश्चिमी के सिटी एसपी राजेश कुमार (SP Rajesh Kumar) ने बताया कि बेउर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जिसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: पटना में कोचिंग से लौट रही छात्रा को बदमाशों ने मारी गोली

प्रेम प्रसंग में गोली मारी: आरोपी की पहचान सुबोध कुमार के रूप में हुई है. वह मूल रूप से नालंदा जिले के चिकसौरा थानाक्षेत्र के गांव कोरमा निवासी है. पुलिस को दिए बयान के अनुसार आरोपी ने बताया कि छात्रा काजल कुमार से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन छात्रा ने उसे छोड़ दिया और किसी और से उसका अफेयर चलने लगा. जब इसकी सूचना उसे लगी तो बदला लेने की योजना बना ली. ऐसे में वह अपने गांव कोरमा चला आया और पास के गांव फरासपुर से राजा महतो नाम के व्यक्ति से हथियार और दो कारतूस लेकर वापस आ गया.

यह भी पढ़ें: पटना में डॉक्टर की हत्या, घर लौटने के दौरान अपराधियों ने गोलियों से भूना

पीछे से छात्रा को गोली मारी: पटना आने के बाद वह छात्रा के कोचिंग लौटने के रास्ते में हथियार लेकर खड़ा रहा और जब छात्रा आते हुए दिखी तो पीछे से गोली मारकर फरार हो गया. इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने आरोपी की पहचान की और तलाश में जुट गयी. काफी खोजबीन के बाद आरोपी सुबोध को पुलिस ने दबोच लिया और उसके निशानदेही पर हथियार मुहैया करने वाले व्यक्ति राजा महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

"सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलोगों ने आरोपी को पहचान की. पीड़ित लड़की के परिजनों ने लड़के की पहचान बताई. मामले की अनुसंधान किया गया. पुलिस के दबिश के कारण मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया. रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की गयी तो पूरे मामले का खुलासा हो गया" -राजेश कुमार, सिटी एसपी, पटना पश्चिमी

यह है पूरा मामला: बीते 17 अगस्त को बेउर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी मोहल्ले में नौवीं की छात्रा काजल कुमारी (16) जब सुबह कोचिंग पढ़कर वापस लौट रही थी, उसी दौरान आरोपी ने पीछे से उसके गर्दन में गोली मार दी थी. छात्रा के मौसा-मौसी ने उसे इलाज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. अब उसकी हालत खतरे से बाहर है. हालांकि, उस दौरान यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था.

Last Updated :Aug 26, 2022, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.