ETV Bharat / state

पटना: अधिक किराया वसूलने वाले 72 बस चालकों पर जुर्माना, 11 बसों को किया गया जब्त

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 12:26 PM IST

जुर्माना
जुर्माना

बिहार में बस चालकों की मनमानी को देखते हुए विशेष जांच अभियान चलाया गया. जिसके तहत अधिक किराया वसूलने वाले बस चालकों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही बसों को जब्त कर कार्रवाई की गई.

पटना: बिहार में इन दिनों बस चालक (Bus Driver) अपनी मनमानी कर रहे हैं. बस चालक कोरोना के नाम पर यात्रियों से अधिक किराया वसूल रहे हैं. जिसके विरुद्ध बिहार के लगभग सभी जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत दोगुना भाड़ा वसूल करने वाले कुल 72 बस चालक/संचालकों पर जुर्माना (Fine) लगाया गया और 11 बसों को जब्त करने की कार्रवाई की गई. साथ ही 4 बसों की परमिट रद्द करने की अनुशंसा की गई.

इसे भी पढ़ें: कोरोना के कारण प्राइवेट स्कूल बस चालक हुए बेरोजगार, ई-रिक्शा के सहारे चल रहा घर का खर्चा

इस विशेष जांच अभियान के तहत सभी जिलों में कुल 756 बसों की जांच की गई. इस दौरान मनमाना भाड़ा वसूली के साथ ही ओवरलोडिंग की जांच की गई. इसमें 29 बसों में ओवरलोडिंग पर जुर्माना लिया गया. यह अभियान सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई के माध्यम से चलाया गया.

ये भी पढ़ें: आपदा में भी काली कमाई: लॉकडाउन के डर से पलायन करने वालों से प्राइवेट बस चालक ले रहे 5 गुना किराया

सभी बस संचालकों/चालकों को निर्देश दिया गया कि 50% यात्री क्षमता के प्रावधान के पहले जो किराया लिया जा रहा था, वही किराया लिया जाए. परिवहन मंत्री शीला कुमारी के अनुसार बसों में निर्धारित दर से अधिक भाड़ा वसूली को लेकर कई जिलों से शिकायतें मिल रही थी.

बता दें कि जब 50% क्षमता के साथ जब बसें चल रही थी, तो यात्रियों से दोगुना किराया लिया जा रहा था. वहीं आज जब पूरी क्षमता के साथ बसों का परिचालन किया जा रहा है, तो भी दोगुना किराया लिया जा रहा है.

बिहार के विभिन्न जिलों में बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड पर यात्रियों का फीडबैक लिया गया. वहीं, शिकायत मिलने के बाद संबंधित बस मालिक/बस चालक पर कार्रवाई की गई. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बसों में मनमाना भाड़ा वसूलने की शिकायत को लेकर विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.

वाहन जांच पदाधिकारी ने बस कंडक्टर और ऑटो चालक को स्पष्ट निर्देश दिया कि यात्रियों से निर्धारित किराया ही लें. मनमाना किराया वसूली की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और वाहन को भी सीज कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.