ETV Bharat / state

बिहार के 71 खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र, 81 का हुआ था चयन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 8:40 PM IST

बिहार के लिए आज बड़ा ही खुशी का दिन है . बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त किया है उनको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नेक संवाद यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

नियुक्ति पत्र के साथ खिलाड़ी
नियुक्ति पत्र के साथ खिलाड़ी

देखें वीडियो

पटना : बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम के बाद खिलाड़ियों ने बातचीत के दौरान कहा कि आज बड़ा ही खुशी का दिन है, जो लोग पहले कहते थे कि 'खेलोगे कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब.' आज या कहावत उल्टी साबित हो रही है. हम लोग खेल के माध्यम से अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ आज नौकरी पा रहे हैं. यह बड़ी ही खुशी की बात है.

नियुक्ति पत्र पाकर खुश हैं खिलाड़ी : बाढ़ की रहने वाली रग्बी खिलाड़ी काजल कुमारी ने कहा कि "आज मुझे बहुत खुशी हो रही है. मुझे पता नहीं था कि खेल के माध्यम से मेरे शरीर पर वर्दी सजेगी. आज मेरा सपना साकार हो गया. मुझे मुख्यमंत्री के हाथ से सब इंस्पेक्टर के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया है. इसकी खुशी पूरे गांव में है. काजल कुमारी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे कानून का रखवाला बनाया गया है और आगे भी खेल जारी रहेगा."

"मुझे सब इंस्पेक्टर पद के लिए नियुक्ति पत्र मिला है .जब मैंने गांव में रग्बी खेलना शुरू की, तो गांव के लोग मुझ पर हंसते थे. लेकिन मेरे कोच ने मुझे ट्रेनिंग दी और उसी का परिणाम है कि आज खेल में मैंने बेहतर प्रदर्शन किया और आज अपने करियर में भी बेहतर प्रदर्शन करके अपने करियर को संवारा है."- नेहा कुमारी, रग्बी खिलाड़ी

नियुक्ति पत्र के साथ खिलाड़ी
नियुक्ति पत्र के साथ खिलाड़ी

वाणिज्य कर विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी :औरंगाबाद जिला के रहने वाले जितेंद्र कुमार मार्शल आर्ट के खिलाड़ी हैं. इन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का बहुत ही शुक्रगुजार हूं . खेल कोटा के माध्यम से मुझे वाणिज्य कर विभाग में सचिव पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया है. मैंने सपना संजोया था कि खेल के माध्यम से आगे बढ़ता रहूंगा. मुझे आज नौकरी मिली है यह मेरा सौभाग्य है.

"सचिव पद एक बड़ी जिम्मेवारी है. भले ही मुझे अभी उतनी जानकारी नहीं है, लेकिन ट्रेनिंग मिलने के बाद मैं निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा."- जितेंद्र कुमार, मार्शल आर्ट खिलाड़ी

मेडल लाओ नौकरी पाओ की सीएम ने की थी घोषणा :साल 2023 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि बिहार के वैसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर मेडल लेंगे, उनको ए ग्रेड की नौकरी सीधी दी जाएगी. मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत घोषणा के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से खिलाड़ियों का आवेदन लिया गया और आवेदन का वेरिफिकेशन करते हुए 81 खिलाड़ियों का चयन किया गया.

71 खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से दो दिन पहले ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान घोषणा की गई थी कि 81 खिलाड़ियों को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा . एक बार फिर से 10 खिलाड़ियों के साथ छलावा किया गया है. आज मुख्यमंत्री के हाथों 71 खिलाड़ियों को ही नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. जिसमें कई खिलाड़ी सब इंस्पेक्टर बनेंगे तो कई बीडीओ, सीओ, सूचना जनसंपर्क अधिकारी और लिपिक पद पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे.

10 खिलाड़ियों को हो रहा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : खेल डीजी रविंद्रण, शंकरण ने कहा कि आज 71 खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है 81 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. 10 खिलाड़ी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. उन्होंने यह भी भी कहा कि बिहार के लिए आज बहुत ही खुशी का क्षण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कई घोषणा किया गया. बिहार के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) दी जायेगी. इससे युवा खिलाड़ी अपना पूरा ध्यान खेल पर दे सकेंगे. स्कॉलरशिप की राशि से खिलाड़ी खेल का सामान खरीदने के साथ अपने अच्छे खाने के लिए राशि का उपयोग कर सकेंगे.

"खेल से संबंधित सभी कार्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अधीन किये जाते हैं. खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में अलग से 'खेल से संबंधित विभाग' का गठन किया जायेगा. इस खेल विभाग द्वारा खेल-कूद से संबंधित कार्यों को निष्पादन किया जायेगा. बिहार के खिलाड़ियों के लिए एक और खुशखबरी है कि बहुत जल्द बिहार में 20000 सिपाही की भर्ती होने जा रही है. जिसमें एक परसेंट बिहार के खिलाड़ियों के लिए रखा गया है." - रविंद्र शंकरण, डीजी, खेल

पुलिस अवर निरीक्षक के पद के लिए चयनित खिलाड़ी:
(जुजित्सू) खेल
1.विवेक भारद्वाज
2.विजय कुमार
3.अविनाश कुमार
(सांबो)
4.भोरिक सिंह यादव 5.रणधीर कुमार 6.अभिजीत कुमार
(सेपक टाकरा)
7.रितिक कुमार
8.सन्नी कुमार
9.नीतिश कुमार
10.विकास कुमार (कुश्ती)
(ड्रैगन बोट)
11.विक्रम
12.प्रकाश कुमार
13.प्रीतम कुमार
14. सोनू कुमार वर्मा
15.आकाश कुमार (फेंसिंग)

महिला खिलाड़ी
(ड्रैगन बोट)
1.खुशबु कुमारी
2.कल्पना रानी

3.यामिनी साक्षी (वुशू)

(सेपक टाकरा)
4.आरती कुमारी
5.पूजा कुमारी

(जुजित्सू)
5.चांदनी कुमारी
6.स्वाति प्रिया

(रग्बी)
7.सोनाली कुमारी
8.सपना कुमारी
9.धर्मशीला कुमारी
10.संध्या कुमारी
11.श्वेता साही
12. नेहा कुमारी
13.प्रियंका कुमारी
14.अर्चना कुमारी
15. काजल कुमारी
16. आरती कुमारी (सेपक टाकरा)

(सांबो)
17.पुनम यादव
18.अभिलाषा कुमारी
19.मनीता कुमारी रवि (सेपक टाकरा)

(ड्रैगन बोट)
20. स्मृति कुमारी
21.सीता कुमारी

इसके अलावा कई खिलाड़ी अलग-अलग विभागों में ज्वाइन किया.

ये भी पढ़ें : Bihar Sports News : बिहार के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, दुर्गा पूजा पर 100 खिलाड़ी बनेंगे DSP और इंस्पेक्टर

Last Updated :Jan 6, 2024, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.