अच्छी खबरः 67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़कर 794

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 6:00 PM IST

बीपीएससी

67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए (BPSC 67th Competitive Examination) आयोग ने वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी है. पूरी जानकारी आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराई गई है.

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन से पहले रिक्तियों की नई जानकारी दी है. इसके मुताबिक 2 विभागों से मिली वैकेंसी के साथ अब कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 794 (67th BPSC exam vacancies increased to 794) पहुंच गई है. पूरी जानकारी आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराई गई है.

ये भी पढ़ें:BPSC 67वीं PT 23 जनवरी को होगी, खनिज विकास पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 68 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ अब यह परीक्षा 794 पदों के लिए होगी. दरअसल 67 वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 24 सितंबर 2021 को आवेदन मांगे गए थे, उस वक्त कुल सीटों की संख्या 555 थी जो बाद में बढ़कर 726 हो गई. जिन 68 सीटों की वृद्धि हुई है, उनमें 3 पद काराधीक्षक के हैं, जबकि बाकी 65 पद श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के हैं.

बता दें कि 67वीं बीपीएससी में पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित होनी थी, लेकिन पंचायत चुनाव को देखते हुए इसे बढ़ाकर 23 जनवरी किया गया. अब आयोग ने इस तिथि को भी परीक्षा का आयोजन स्थगित करते हुए नयी तिथि जारी करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट में 67वीं BPSC परीक्षा में अधिकतम उम्र सीमा में छूट के मामले में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

सूत्रों के मुताबिक मार्च महीने में 67 वीं बीपीएससी के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हो सकता है. 67 वीं बिहार लोक सेवा आयोग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है. अब अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा का इंतजार है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.