ETV Bharat / state

Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में 65,000 बहाली जल्द, पुलिस- पब्लिक अनुपात में होगा सुधार

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 1:36 PM IST

आबादी के अनुसार बिहार में पुलिस बल बढ़ाए जाएंगे. राष्ट्रीय औसत के मुकाबले भी बिहार में पुलिस बल कम है. साल 2023 में 65 हजार बहाली की जाएगी. इसके साथ ही बिहार एक बार फिर से महिला पुलिसकर्मी की सबसे ज्यादा संख्या होने को लेकर अव्वल बनेगा.

Bihar Police Recruitment
Bihar Police Recruitment

पटना: बिहार में राष्ट्रीय औसत की तुलना में पुलिसकर्मियों की काफी कमी है. अभी प्रति एक हजार की आबादी पर एक पुलिस बल है. इस वर्ष 65,000 बहालियों से पुलिस के संख्या एक लाख 85 हजार हो जाएगी, इससे यह अनुपात घटकर प्रति 649 व्यक्ति पर एक पुलिस बल होगा और प्रभावी पुलिसिंग में बिहार को मदद मिलेगी.

पढ़ें-Bank Robbery In Vaishali : बैंक लूटने पहुंचे हथियारबंद बदमाशों से भिड़ीं महिला पुलिस, देखें VIDEO

बिहार पुलिस में बहाली जल्द: बिहार में मौजूदा वक्त में लगभग 1,20,000 पुलिसकर्मी हैं. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि साल 2023 में 65,000 पुलिस कर्मियों की बहाली होगी. साल के शुरुआत में ही कैबिनेट से 19,000 बहाली की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है.

महिला पुलिसकर्मी की तादाद सबसे ज्यादा: हालांकि इसके बावजूद भी अन्य राज्यों की तुलना में बिहार पुलिस में भारी कमी है. हालांकि बिहार पहला ऐसा राज्य बना है जहां महिला पुलिसकर्मी की तादाद सबसे ज्यादा है. बिहार में मौजूदा वक्त में 25% महिला पुलिस हैं. अगर इस वर्ष 65,000 पुलिस कर्मियों की बहाली होती है तो महिलाओं का प्रतिशत बढ़कर 29% हो जाएगा.

पुलिस की कमी होगी दूर: पुलिस-पब्लिक का राष्ट्रीय अनुपात 1 लाख की आबादी पर 143 पुलिसकर्मी है. इस हिसाब से बिहार में काफी कमी है. 2010 में सर्वे कराकर 1,52,232 पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें 1,20,000 पदों पर भर्तियां हो गई हैं.

महिला पुलिस कर्मियों की संख्या होगी 29 प्रतिशत: महिला पुलिस बल की बात करें तो इस वर्ष बिहार में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या 24.40% से बढ़कर 29% के आसपास हो जाएगी. इसकी वजह इस बार पुलिस महकमे में सिपाही से लेकर डीएसपी तक के पदों पर 65,000 से अधिक कर्मियों की बहाली होनी है.

महिलाओं के लिए आरक्षित 35 पद: बिहार में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षित 35 पदों के कारण 65,000 में न्यूनतम 22,750 महिलाएं आएंगी. जिसकी वजह से इनका प्रशिक्षण बढ़कर 29% से थोड़ा अधिक हो जाएगा. बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की मानें तो बिहार पुलिस मुख्यालय लगातार प्रयासरत है कि पुलिस वालों की संख्या में बढ़ोतरी की जा सके जिस वजह से प्रति वर्ष पुलिस बहाली में बढ़ोतरी की जा रही है.

"राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है जिसे बिहार पुलिस और भी मजबूत होगी. आम जनता के बीच अपनी ज्यादा उपस्थिति दे सकेगी."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, बिहार पुलिस मुख्यालय

वर्तमान में बिहार पुलिस में महिला कर्मियों की संख्या करीब 29,000 है जो सर्वाधिक है. इस वर्ष महिला पुलिसकर्मियों की बढ़ोतरी के बाद देश में फिर से बिहार पुलिस महिला कर्मियों की संख्या बल के मामले में अव्वल हो जाएगा.

2 महीने में शुरू होगी बहाली की प्रक्रिया: इस वर्ष आगामी 2 महीने में बहाली की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. पहले चरण में 19000 कर्मियों की बहाली डायल 112 को सुदृढ करने के लिए की जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण में आगे और बहाली होगी. अभी पुलिस में महिलाओं का राष्ट्रीय औसत 16.5 है यानी बिहार से 13% कम है. बिहार में पुलिस वालों की कुल संख्या अभी 1.20लाख है. फिर बड़ी संख्या में बहाली से पुलिस पब्लिक अनुपात सुधरेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.