ETV Bharat / state

जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 50 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिये निर्देश

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 6:18 PM IST

जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Janata Darbar) ने 50 लोगों की फिरयाद सुनीं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए फरियादियों की शिकायतें सुनने के बाद सीएम ने अधिकारियों को उसका निपटारा करने के निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार (Chief Minister Janta Darbar) में 50 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए. बड़ी संख्या में बिहार के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में फरियादी सीएम के दरबार में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. वहीं, जनके जनता दरबार के बाहर भी लोगों की भीड़ जुटी रही.

ये भी पढ़ें-जनता दरबार की दूसरी पारी का भी हो गया 1 साल, लेकिन लोगों की नहीं दूर हो रही शिकायतें

सीएम ने 50 लोगों की सुनीं समस्याएं: जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वित्त विभाग, संसदीय कार्य विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई हुयी.

जनता दरबार में सीएम ने 50 लोगों की सुनी शिकायतें: जनता दरबार में बेगूसराय से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि विकास मित्र के चयन प्रक्रिया में अनियमितता हुई है. मेधा सूची में प्रथम आने के बाद भी बिना आवेदन किए हुए व्यक्ति को नियुक्ति पत्र दे दिया गया. जिसपर सीएम ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, रोहतास से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से पंचायत शिक्षा मित्र की बहाली में अनियमितता की शिकायत की. कटिहार से आयी एक दिव्यांग महिला ने आंगनबाड़ी सेविका के चयन में अनियमितता की शिकायत की. सभी मामलों को सुनते हुए सीएम ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

कोरोना से मौत के बाद भी नहीं मिला मुआवजा: समस्तीपुर से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि वर्ष 2021 में कोरोना से उनके पिता की मृत्यु हो गई लेकिन अब तक मुआवजे की राशि नहीं मिली है. वहीं, शेखपुरा से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पति का कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2021 में पटना के एनएमसीएच में मृत्यु हो गई थी. सरकार द्वारा मिलनेवाली मुआवजे की राशि अब तक नहीं मिल पायी है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे छात्र: भोजपुर जिला के जगदीशपुर स्थित केके मंडल कॉलेज से आयी छात्रा ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'मैं वर्ष 2020 में स्नातक कर चुकी हूं, लेकिन अब तक हमें प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है.' वहीं, भागलपुर के गोपालपुर से आए एक युवक ने बताया कि वर्ष 2016 में मैट्रिक उत्तीर्ण करने के बाद भी अब तक मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना की राशि नहीं मिल पायी है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.

मुआवजे की राशि की मांग: सिवान से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'मेरे भाई की नगर निगम की गाड़ी से दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, लेकिन अब तक किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है. बक्सर जिला के सिमरी से आए एक व्यक्ति ने अपने गांव में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में विलंब होने की शिकायत की. पटना के पुनपुन से आए एक दिव्यांग राज्यस्तरीय खिलाड़ी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उन्हें तीरंदाजी खेल के लिए आधुनिक प्रशिक्षण दिलाने की सुविधा प्रदान की जाए. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग और उसके अधिकारी से उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद: मोतिहारी से आए एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत प्रखंड समन्वयक की बहाली में अनियमितता की शिकायत की. वहीं, किशनगंज के ठाकुरगंज में ऊर्दू विषय के स्नातक कोटि में शिक्षक नियोजन में अनियमितता की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सीतामढ़ी के सोनबरसा से आए एक व्यक्ति ने बाढ़ राहत का पैसा उनकी जगह दूसरे के खाते में भेजे जाने की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे सहित सभी संबंधित विभागों के मंत्री और आला अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-छात्र ने CM नीतीश की बोलती बंद कर दी, कहा- 6 साल में BA करेंगे तो कैसे काम चलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.