ETV Bharat / state

4th March Gold price: बिहार में सोने-चांदी की कीमतों से ग्राहकों को कोई राहत नहीं, जानिए आज क्या है भाव

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 11:17 AM IST

Gold price
Gold price

रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है. इसका सीधा असर भारतीय सर्राफा बाजार पर पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है. बिहार में सोना-चांदी के दामों में तेजी (Gold Silver Price Today) आई हैं. जानें पटना में आज सोना-चांदी की कीमत क्या है..

पटना: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस पर हाल के प्रतिबंधों के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में उछाल (Russia-Ukraine war pushed up gold price) आया है. इसका सीधा असर सोना बाजार पर पड़ा है. आज यानी शुक्रवार (4 मार्च) को बिहार में सोने और चांदी के नए रेट जारी हो गए है. जिसके अनुसार, राजधानी पटना में आज 24 कैरेट सोना 51 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 48 हजार 400 सौ रुपये प्रति 10 ग्राम है. पटना में चांदी (Silver Price In Patna) 64 हजार रुपये प्रति किलो है.

यह भी पढ़ें - 3rd March Gold price: रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच सोना-चांदी हुआ महंगा, जानिए आज बिहार में क्या है भाव

रूस और यूक्रेन के बीच विवाद और तनाव की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर असर पड़ा है. ज्वेलर्स दुकानदारों का कहना है कि युद्ध के हालात पैदा होने से सोने चांदी की कीमतों में उछाल आया है. कारोबारी प्रतिदिन मुंबई व दिल्ली से सोने-चांदी के भाव को लेकर यहां रेट खोलते हैं. लेकिन यूक्रेन हमले के बाद सोने की कीमतों में अचानक ढाई से तीन हजार रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए है. इसका असर ग्राहकों पर पड़ रहा है.

सर्राफा कारोबारियों को लग्न से काफी उम्मीद रहता है. इसलिए कारोबारी शादी विवाह के सीजन की तैयारी बहुत पहले से ही करते हैं और सोने-चांदी के आभूषण को स्टॉक करके रखते हैं. ऐसे में सोना कारोबारियों का कारोबार अच्छा होने की भी उम्मीद है. लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद और तनातनी का असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में कारोबारी के साथ-साथ ग्राहकों की चिंता बढ़ गई है.

बता दें कि आभूषण 22 कैरेट सोने का ही बनाया जाता है. उसमें सोना व्यपारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी एड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉल मार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - सोना 1,202 रुपये उछला, चांदी की कीमत 2,148 रुपये मजबूत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.