ETV Bharat / state

'कैप्टन कूल' ने क्रिकेट को किया टाटा, पढ़िए महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी 40 खास बातें

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 9:25 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. पढ़िए धोनी से जुड़ी 40 खास बातें:

धोनी
धोनी

पटना/रांची: महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. हालांकि धोनी अभी आईपीएल खेलेंगे.

  1. धोनी का जन्म रांची में 7 जुलाई 1981 को हुआ.
  2. धोनी का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है.
  3. धोनी के पिता पान सिंह धोनी मेकॉन कंपनी में पंप ऑपरेटर थे.
  4. धोनी ने रांची के डीएवी जवाहर विद्या मंदिर से पढ़ाई की.
  5. धोनी बचपन में अपनी स्कूल की फुटबाल टीम में एक गोलकीपर की भूमिका निभाते थे.
  6. क्रिकेट में करियर बनाने से पहले धोनी फुटबॉल और बैडमिंटन खेला करते थे, उन्होंने फुटबॉल और बैडमिंटन में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खेला है.
  7. धोनी ने साल 2001 से लेकर 2003 तक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और दुर्गापुर रेलवे स्टेशन में टिकट कलेक्टर की नौकरी की.
  8. धोनी जब सेंट्रल कोल फील्ड्स के लिए खेलते थे तब उनके कोच देवल सहाय, शीश महल टूर्नामेंट के दौरान धोनी को हर छक्कों के लिए उन्हें 50 रुपए का इनाम देते थे.
  9. ईस्ट जोन टीम ने धोनी को उनके अजीबोगरीब बैटिंग तकनीक के कारण टीम में रखने से रिजेक्ट कर दिया था.
  10. धोनी ने साल 1999 आसाम के खिलाफ बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया. उन्होंने 5 मैचों में कुल 283 रन बनाए.
  11. धोनी के जिस हेलीकाप्टर शॉट की दीवानी पूरी दुनिया है, दरअसल वो शॉट धोनी ने अपने दोस्त संतोष लाल से एक टेनिस गेंद टूर्नामेंट के दौरान सीखा.
  12. धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव में वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया.
  13. धोनी ने 131 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.84 की औसत से कुल 7038 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं.
  14. धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. 90 टेस्ट मैचों में धोनी ने 38.09 की औसत से कुल 4876 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं.
  15. ऑस्ट्रेलिया के ऐलन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग के बाद धोनी वर्ल्ड के ऐसे तीसरे कप्तान हैं, जिन्होंने 100 या उससे अधिक वनडे मैच जीते हैं.
  16. करियर के पांचवे वनडे मुकाबले में ही धोनी को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिला था. धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापत्तनम के मैदान पर हुए उस मैच मे 123 गेंदों में 148 रनों की पारी खेली थी.
  17. धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर के सावाई मानसिंह स्टेडियम पर 183 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. यह वनडे में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे बड़ा स्कोर है.
  18. धोनी ने 4 जुलाई 2010 को साक्षी सिंह रावत से शादी की.
  19. 6 फरवरी 2015 को धोनी एक बच्ची के पिता बनें. धोनी की बेटी का नाम जीवा है.
  20. धोनी को क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज और बेहतरीन विकेटकीपर माना जाता है.
  21. धोनी ने बतौर कप्तान कुल 204 छक्के लगाए हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
  22. धोनी के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है. धोनी ने टेस्ट, वनडे, और टी-20 मैचों को मिलाते हुए कप्तान के तौर पर कुल 331 मैच खेले हैं.
  23. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, लेकिन उनके कप्तानी में भारत को विदेशों में कुल 15 टेस्ट मैचों में हार मिली.
  24. टेस्ट मैचों की एक पारी में धोनी का सर्वाधिक स्कोर 224 रनों का रहा है. यह भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है.
  25. 1 नवंबर साल 2011 को धोनी को भारत सरकार के तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गयी.
  26. धोनी एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 12 बार आईपीएल के फाइनल में खेला है.
  27. धोनी को बाइक का बहुत शौक है उनके पास यामाहा आरडी 350, हार्ले डेविडसन फैटबॉय, डुकाटी 1098, कावासाकी निंजा एच 2 और हेलकैट एक्स 132 जैसी मोटर साइकिल हैं.
  28. लग्जरी गाड़ियों के अलावा धोनी ट्रैक्टर के भी शौकीन हैं हाल ही में धोनी ने ट्रैक्टर खरीदा है.
  29. धोनी को डॉग्स से खासा लगाव है. उनके घर में अलग-अलग ब्रीड के आधा दर्जन डॉग्स हैं.
  30. धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद आर्मी के साथ 15 दिनों की ट्रेनिंग की.
  31. एमएस धोनी वनडे इतिहास के अकेले विकेटकीपर हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा स्टम्पिंग की है.
  32. एमएस धोनी दुनिया के अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीते हैं.
  33. धोनी ने सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा 349 वनडे मैच खेले हैं.
  34. धोनी ने वनडे में सातवें नंबर बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक लगाया है जो की किसी भी सातवें नंबर के बल्लेबाज के लिए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
  35. धोनी ने अपने वनडे करियर में सिर्फ 42 मैच खेलकर ही आईसीसी रैकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए थे.
  36. धोनी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
  37. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, उन्होंने 200 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें 110 में टीम को जीत मिली.
  38. धोनी वनडे इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 50 की औसत से 10,000 रन पूरे किए.
  39. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग के मामले में धोनी दूसरे नंबर पर हैं.
  40. धोनी के जीवन पर धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म बनी. इस फिल्म में काम करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.