ETV Bharat / state

Budget Session: बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र आज से शुरू, 31 मार्च तक होंगी कुल 22 बैठकें

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:30 AM IST

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही अलग-अलग शुरू होगी. बिहार विधान परिषद का यह 200वां सत्र है, जिसमें आज वित्तीय वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. बजट सत्र 31 मार्च तक चलेगा.

Legislative Council
Legislative Council

पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislature) आज से शुरू हो रहा है. बजट सत्र में कुल 22 (Economic Survey 2021-22) बैठकें होंगी. आज दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश होगा. उसके पहले राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. वहीं विधान परिषद का ये 200वां सत्र होगा, जो आज से शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगे वित्त मंत्री


बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही अलग-अलग शुरू होगी. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के प्रारंभिक संबोधन के बाद राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति सदन में रखी जाएगी, विधान परिषद के दूसरे सत्र के लिए अध्ययन सदस्यों की तालिका की घोषणा होगी. बिहार विधान परिषद का यह 200वां सत्र है, जिसमें आज वित्तीय वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. बजट सत्र 31 मार्च तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक, बजट सत्र को लेकर चर्चा

वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 28 फरवरी को पेश होगा. बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद विवाद शुरू होगा. 2 मार्च को तीसरी बैठक के दिन विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद के बाद सरकार अपना उत्तर देगी. 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय पर सामान्य विमर्श होगा. 3 मार्च को ही 2021-22 का तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा.

4 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय पर सरकार का उत्तर होगा. 7 मार्च को तृतीय अनुपूरक बजट पर सरकार का उत्तर होगा. 8 से 25 मार्च तक वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुदानों की मांग पर वाद विवाद और मतदान होगा. 28 मार्च को राजकीय विधेयक, 29 को गैर सरकारी संकल्प, जबकि 30 मार्च को राजकीय विधेयक और 31 मार्च को अंतिम दिन गैर सरकारी सदस्यों के कार्य पूरे होंगे. पूरे बजट सत्र में 22 बैठकें होंगी.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस की बैठक, कहा- जनहित के मुद्दे उठाने के लिए हम अकेले ही काफी

इधर विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जातीय जनगणना और विशेष राज्य के मुद्दे के अलावा बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर सदन में हम जनता के सवालों को पुरजोर तरीके से रखेंगे. जिसका जवाब सरकार को देना होगा.

ये भी पढ़ें: 'बजट सत्र में नीतीश सरकार की नैया डूब जाएगी', RJD प्रवक्ता का बड़ा बयान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.