ETV Bharat / state

Dengue In Bihar: बिहार में कम नहीं हो रहे डेंगू के मामले, बीते 24 घंटे में मिले 199 नए मरीज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 12:34 PM IST

बिहार में डेंगू
बिहार में डेंगू

बिहार में डेंगू के मामले (Dengue Cases In Bihar) तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रोजना इसका आंकड़ा 200 के आसपास नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में डेंगू के 199 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार में डेंगू का डंक अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा बल्कि बढ़ता ही जा रहा है. डेंगू मरीजों की संख्या कम होने के बजाय अभी भी तेजी से बढ़ रही है. बीते 1 महीने से पूरा बिहार डेंगू के चपेट में है और राजधानी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. बीते 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 199 नए मामले सामने आए हैं.

पढ़ें-Dengue In Bihar: बीते 24 घंटे में मिले डेंगू के 151 नए मामले, पटना और मुंगेर में सर्वाधिक 30-30 मरीज

पटना बना डेंगू का हॉटस्पॉट: सर्वाधिक 68 नए मामले सिर्फ पटना में ही मिले हैं. पटना के अलावा मुंगेर में भी 28 मरीज मिले हैं. प्रदेश में पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं.

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या: पटना में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ-साथ गंभीर मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी आई है. पटना के चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 104 मरीजों का इलाज चल रहा है. एम्स पटना में 25 मरीज, आईजीआईएमएस में 25 मरीज, पीएमसीएच में 26 मरीज और एनएमसीएच में 28 मरीज एडमिट हैं.

भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 123 मरीज: वहीं पूरे प्रदेश की अगर बात करें तो प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 320 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 123 मरीज एडमिट है. साल में डेंगू के 7089 नए मामले आ चुके हैं जबकि सितंबर से प्रदेश में 6810 मामले मिले हैं. पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 2156 है.

डेंगू के मच्छरों के लिए अनुकूल है मौसम: डेंगू के बढ़ते मामले पर पटना के वरिष्ठ डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी का कहना है की सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण जिस स्तर पर डेंगू को लेकर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव होना चाहिए था वह नहीं हुआ है. इसके साथ ही मौसम भी डेंगू के मच्छर के पनपने के लिए अनुकूल है. सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण कई जगह पर कचरा जमा है और कचरे में पड़े हुए प्लास्टिक इत्यादि में बारिश का पानी जमा हो रहा है जो डेंगू के मच्छर को पनपने में मदद कर रहा है.

कब आएगी डेंगू के मच्छरों मे कमी: डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि मॉनसून की समाप्ति के बाद जब ठंड का प्रदेश में आगमन होगा तभी से डेंगू के मच्छर के काम होने की संभावना है. नगर निगम को अपने फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव में और तेजी लाना होगा. साफ सफाई पर विशेष ध्यान देनी होगी. हर घर में एक डेंगू के मरीज अथवा वायरल फीवर के मरीज मिलने लगे हैं ऐसे में जरूरी है कि लोग इस मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान दें.

"बुखार महसूस हो रहा है तो बुखार चढ़ने पर पेरासिटामोल ले और खान-पान में सुपाच्य भोजन जैसे खिचड़ी और मरगीला का सेवन करें. तेल मसाले वाले भोजन का सेवन न करें. बाहर के स्ट्रीट फूड से परहेज रखें. शरीर को हाइड्रेटेड रखें और इसके लिए प्रचुर मात्रा में पानी पिएं. साथ ही ओआरएस, नारियल पानी इत्यादि का सेवन करें."-दिवाकर तेजस्वी, डॉक्टर

यहां जाने डेंगू कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर: बता दें कि डेंगू को लेकर राजधानी पटना में राज्य डेंगू नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 24 घंटे मरीजों की सहायता के लिए उपलब्ध है. डेंगू कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0612-2951964 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. यहां एक कॉल पर लोग अस्पतालों में उपलब्ध बेड से लेकर ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Last Updated :Oct 4, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.