ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला : बिहार पवेलियन में बुद्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी की होड़

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 9:53 AM IST

हर साल लगने वाला व्यापार मेला इस बार भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में लोग बिहार के बने कई चीजों को खूब पंसद कर रहे हैं. वहीं इस मेले में बु़द्ध की प्रतिमा लोगों के आकर्षित कर रही है. लोग यहां बु़द्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने भारी संख्या में पहुंच भी रहे हैं.

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे 39वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में लोग बड़ी संख्या में खरीददारी कर रहे हैं. वहीं इस मेले के 10वें दिन बिहार पवेलियन में लोगों में बु़द्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने की होड़ रही. इसके साथ ही लोगों ने भागलपुरी सिल्क साड़ी और सूट के कपड़ों की खरीदारी की.

व्यापार मेला लोगों की भीड़
हर साल लगने वाला व्यापार मेला इस बार भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में लोग बिहार के बने कई चीजों को खूब पंसद कर रहे हैं. वहीं इस मेले में बु़द्ध की प्रतिमा लोगों के आकर्षित कर रही है. लोग यहां बु़द्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने भारी संख्या में पहुंच भी रहे हैं.

लोग दिल्ली में उठा रहे हैं बिहार का आनंद
बिहार पवेलियन के डायरेक्टर बिशेश्वर प्रसाद ने बताया कि पवेलियन के केंद्र में लगे टेराकोटा सीकी स्टोन और टिकुली कला की लाइव डेमो की गई. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने जमकर खरीदारी की और बिहार के मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा का आनंद उठाया. बिहार के हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के साथ भागलपुर के तसर सिल्क, बिहार के लाख की चूड़ियां, सिल्क पर मंजूषा पेंटिंग और मिथिला पेंटिंग की हुई साड़ियों ने लोगों को जमकर लुभाया.

हर प्रकार की साड़ी की हुई बिक्री
भागलपुर खाजा नगर अगर के खादी रेशम स्टॉल के मोहम्मद जहांगीर अंसारी ने बताया कि हमारे पास तसर सिल्क के 2सौ रुपये से लेकर 8सौ रुपये प्रति मीटर तक के कपड़े हैं. उन्होंने कहा कि सूट के कपड़े और साड़ियां भी हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.