ETV Bharat / state

बिहार में शराब का खेल जारी, कहीं शराबियों तो कहीं तस्करों की गिरफ्तारी

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 11:52 AM IST

त्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
त्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

बिहार में शराबबंदी के बीच शराब का खेल जारी है. हर एक दिन भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हो रही है. मौजूदा स्थिति यह है कि लोग शराब पीकर सड़क पर घूम रहे हैं. नवादा में चार लोगों को गिरफ्तार किया तो पटना और बांका में सैकड़ों कार्टन शराब जब्त की गई.

पटना/ बांका/नवादा: पटना जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. फतुहा अनुमंडल में नदी थाना क्षेत्र के जेठूली इलाके से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई है. उत्पाद विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है. यहां एक सुनसान घर में ट्रक से विदेशी शराब उतारी जा रही थी. इस मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों ओर से घर को घेर लिया. हालांकि इस मौके पर शराब कारोबारी मौका से फरार हो गया.

बांका में 963 लीटर शराब जब्त
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शेलेन्द्र कुमार ने बताया कि 107 कार्टून यानी 963 लीटर शराब जब्त किया गया है. इसका अनुमानित राशि 8 लाख रुपये से भी अधिक है. पुलिस और उत्पाद विभाग की अलग-अलग करवाई में 230 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. इसके साथ ही 6 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग ने जहां 153 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं विभिन्न थाने की पुलिस ने 77 बोतल विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर वाहन भी जप्त किया है.

शराब पीकर लौट रहे लोगों की गिरफ्तारी
नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर चेकिंग अभियान के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटना के रहने वाले चार लोग झारखंड से शराब पीकर लौट रहे थे. चेकिंग के दौरान गाड़ी से भी बीयर की बोतल बरामद की गई. गिरफ्तार लोगों की पहचान पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत गोसाईं टोला निवासी नसीम अंसारी का पुत्र मोहम्मद वकील, मैनपुरा गेट नंबर 28 निवासी अचितानंद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के न्यू सीआईडी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र अमन कुमार और पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्जी कोठिया निवासी श्याम नारायण यादव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.