नवादा: रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय बाइक सवार की लापरवाही, ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 7:31 AM IST

Youth died hit by train in Nawada

किउल-गया रेलखंड पर चातर हाल्ट से एक किलोमीटर पहले पैसेंजर ट्रेन व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत (Bike Rider Died In Nawada) हो गई. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा: भारतीय रेलवे लगातार लोगों से अपील करता है कि रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय सावधानी बरतें, ताकि ट्रेन की चपेट में आने से किसी की जान न जाए. साथ ही रेलवे ने सभी क्रासिंग पर नियम तोड़ने वालों पर सख्ती के लिए खास व्यवस्था की है. लेकिन इन सब के बावजूद देखा गया है कि लोग बड़ी बेफिक्री से रेलवे के नियमों का उल्लंघन (Violation Of Railway Rules) करते हैं. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है. यहां पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत (Youth Died Hit By Train In Nawada) हो गई.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किउल-गया रेलखंड पर चातर हाल्ट से एक किलोमीटर पहले पैसेंजर ट्रेन व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान रेलगाड़ी का ज्वाइंट पाइप भी फट गया, जिससे एक घंटे से अधिक ट्रेन रुकी रही. घटना की जानकारी मिलते ही नवादा के रेलवे अधिकारी व आरपीएफ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

आरपीएफ ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के संबंध में नवादा स्टेशन अधीक्षक एके सुमन ने बताया कि केजी रेलखंड पर किउल-गया पैसेंजर गया से किउल की ओर जा रही थी. इसी बीच चातर हाल्ट से एक किमी पहले एक बाइक सवार युवक अनाधिकृत रेलवे फाटक पार कर रहा था. इसी क्रम ट्रेन व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - जहानाबाद: मेमू पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें - सहरसा में दोस्त ने ली युवक की जान, चलती ट्रेन के आगे धक्का देकर गिराया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.