ETV Bharat / state

नवादा में कैदी की मौत मामले में हुई कार्रवाई, जेल के दो कक्षपाल निलंबित

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 11:35 AM IST

नवादा मंडल कारा में कैदी विजय मांझी के आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. लापरवाही के आरोप में दो कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा जेल के दो कक्षपाल निलंबित
नवादा जेल के दो कक्षपाल निलंबित

नवादा: बिहार के नवादा के मंडल कारा में 30 अगस्त की शाम कैदी विजय मांझी की आत्महत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. दो कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया (two jail guards suspended in Nawada) है. जबकि जेलर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. कार्रवाई की पुष्टि करते हुए काराधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः नवादा जेल में सदर SDO उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में रेड, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

लापरवाही के आरोप में कार्रवाई: नवादा में 30 अगस्त की शाम एक बंदी ने आत्महत्या कर लिया था. इस घटना के बाद जेल प्रशासन के होश उड़ गए थे. वही जिलाधिकारी उदिता सिंह (District Magistrate Udita Singh) ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है. वही ईस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. दो कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि जेलर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. कार्रवाई की पुष्टि करते हुए काराधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की गई है. वार्ड 01 की सुरक्षा में तैनात कक्षपाल सतीश कुमार और उच्च कक्षपाल सनातन मुर्मू को निलंबित किया गया है.

"कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की गई है. वार्ड 01 की सुरक्षा में तैनात कक्षपाल सतीश कुमार और उच्च कक्षपाल सनातन मुर्मू को निलंबित किया गया है. प्रारंभिक जांच में दोनों की लापरवाही सामने आई है. दोनों ड्यूटी पर थे तब बंदी कैसे फांसी के फंदे से झूल गया. जेलर बिरेंद्र कुमार राय से भी जवाब तलब किया गया है. उनके रहते ऐसी घटना हुई है. स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी." - अजीत कुमार, काराधीक्षक

मामले की हो रही विभागीय जांच: बता दें कि 27 अगस्त को जेल पहुंचे बंदी ने 30 अगस्त को आत्महत्या कर लिया था. मामले की विभागीय जांच हो रही है. न्यायिक जांच भी होने की बात कही जा रही है. घटना के दिन प्रशासनिक जांच भी हुई थी. उस दिन कराधीक्षक नवादा में नहीं थे. प्रशिक्षण के लिए उन्हें बाहर जाना था. घटना के बाद उन्हें पटना से वापस बुला लिया गया था.

ये भी पढ़ेंः नवादा मंडल कारागार में छापेमारी, चिलम-चाकू समेत कई संवेदनशील चीजें बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.