नवादा में नक्सली के नाम पर धमकी भरा पोस्टर चिपकाया, लोगों में दहशत

author img

By

Published : May 11, 2022, 6:51 PM IST

Naxalite

नवादा जिले में नक्सलियों के नाम पर पोस्टर (Naxalite In Nawada) चिपका कर धमकी देने के मामले से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने पोस्टर जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इसे स्थानीय स्तर तस्कर गिरोह का हाथ मान रही है.

नवादा: बिहार के गया जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां एक बार फिर से बढ़ गई है. मंगलवार की देर रात्रि नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के गुआघोघरा गांव में धमकी भरा पोस्टर चिपका कर इलाके में दहशत फैला दिया ( Threatening Poster Pasted By Naxalite In Nawada) है. हालांकि शुरुआती तौर पर इस घटना में असामाजिक तत्वों के हाथ होने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

पढ़ें- नवादा: SSB और रजौली पुलिस के संयुक्त ऑपेरशन में 3 नक्सली गिरफ्तार, 12 साल से थे फरार

छह इंच छोटा करने की धमकीः पुलिस के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र के गुआघोघरा गांव (Guaghoghara Village of Kauakol Police Station) निवासी चौकीदार प्रमोद कुमार पासवान के घर, दुकान के बाहर और गांव के ही सरकारी विद्यालय के पास अवस्थित वन विभाग के वन विभाग के अधिकारी के आवास के बाहर सफेद कागज पर लाल रंग से लिखा हुआ धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है- जय किसान, जय जवान, माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिंदाबाद. चौकीदार और थानेदार को संबोधित करते हुए दारू माफिया, बालू और लकड़ी लदे ट्रैक्टर को पकड़ने और पकड़वाने वाले की खैर नहीं कहकर छह इंच छोटा करने की धमकी दी गई है.

"पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर गुआघोघरा गांव जाकर पोस्टर को जब्त कर थाना ले आई है. नक्सली के नाम पर धमकी भरे पोस्टर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना में नक्सली कनेक्शन की संभावना नहीं दिख रही है. मामला स्थानीय स्तर पर शराब और लकड़ी माफियाओं से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा." -राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, कौआकोल थाना

पढ़ें- नवादा में SSB और पुलिस की कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली कपिल मांझी गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.